Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

प्रेमी संग रहने की जिद पर अड़ी विवाहिता ने लगाई फांसी, सुसाइड नोट में दो युवकों को बताया जिम्मेदार……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चित्रकूट। राजापुर थाना के बरद्वारा में शुक्रवार की रात में विवाहिता ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में गांव के ही दो लोगों को खुदकुशी के लिए जिम्मेदार बताया गया है। लिखा है कि उनके कारण बदनाम होने पर वह यह कदम उठा रही है। हालांकि आत्महत्या की खबर पाते ही मौके पर पुलिस मौजूद है और वजह की जांच कर रही है। बताया गया है कि मृतका की दो संतानें हैं। वहीं पुलिस प्रेम प्रसंग को घटना की ठोस वजह मान रही है।

बरद्वारा निवासी शिवमंगल श्रीवास पंजाब में मजदूरी करते हैं। यहां पर उसकी पत्नी 22 वर्षीय खुशबू दो बच्चों के साथ रहती थी। पति के बाहर रहने के कारण उसका गांव सजातीय युवक से प्रेम संबंध हो गया। बताते हैं कि वह उसके साथ ही रहना चाहती थी। लेकिन युवक के परिवार वालों को मंजूर नहीं था। दो दिन पहले शिव मंगल पंजाब से लौट कर आया था। अवैध संबंधों को लेकर दोनों में विवाद हुआ। शुक्रवार की रात जब पूरा परिवार सो रहा था तो खुशबू ने कमरे के अंदर रस्सी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह परिवार के लोगों ने देखा को खलबली मच गई। राजापुर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने पहुंच कर शव को नीचे उतारा और कमरे की तलाशी ली। मृतका के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। राजापुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतका का पति बाहर रहता था जिसके उसके पड़ोस में एक युवक से प्रेम संबंध हो गए थे। पत्र के मुताबिक उसने इसमें लिखा है कि गांव के आनंद और पप्पू श्रीवास के कारण वह बदनाम हो गई है इसलिए वह खुदकुशी कर रही है। उसके आत्महत्या के लिए वही जिम्मेदार है। उन्होंने बताया कि शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के दो बच्चे शिवम और राधिका है। जबकि उसकी सास और जेठ आदि परिवार के साथ अलग रहते हैं। मामले की जांच की जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *