Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया क्षेत्र में यहां सीओ ने जवानों के साथ जंगलों में किया संघन कांबिंग…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

नौगढ, चंदौली। पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश सीओ नक्सल श्रुति गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस और पीएसी के जवानों ने बुधवार को देर शाम तक क्षेत्र के बाघी, देवखत, कर्माबांध, अमृतपुर के जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाते हुएं सघन कांबिंग किया। गांव के लोगों को कॉविड वैक्सीन लगाने तथा उपद्रव करने वालों की सूचना देने को भी कहा गया।

नक्सली गतिविधियों की जानकारी लेने हेतु पुलिस पीएसी के जवानों ने जंगलों का कोना.कोना छान मारा, जवानों ने अड़ारो, गुफाओं, प्राकृतिक जल स्त्रोतों के अंदर छापेमारी करते हुए सर्च ऑपरेशन चलाया। सीओ नक्सल ने जंगलों में रह रहे निवासियों को जागरूक करते हुए कहा कि जंगलों में सतर्क होकर जाए और किसी भी प्रकार की जानकारी हासिल हो तो तुरंत सरकारी नंबरों पर संपर्क करें रोकथाम से होने वाली घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। अभियान में जवानों ने ग्रामीणों से संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में पूछताछ किया और कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति या संदिग्ध वस्तु नजर आए तो सरकारी नंबरों पर तुरंत सूचित करें। जवानों ने पथरीले रास्ते से होते हुए झाड़ियों के बीच पहाड़ी रास्तों पर पहुंचकर पड़ताल किया।

थाना प्रभारी नौगढ़ राजकुमार यादव ने गांव के लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि नक्सली संचरण को रोकने में पुलिस की मदद करें। कांबिंग में थाना प्रभारी नौगढ़ राजकुमार यादव, चौकी इंचार्ज अमदहा राधा कृष्ण यादव सहित पुलिस पीएसी के जवान मौजूद थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *