Saturday, April 27, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

इस शहर के 7.36 लाख लोगों को कल से मिलेगा मुफ्त………..1268 दुकानों पर एक साथ सुबह 6 बजे से

लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज

कोरोना काल में जुलाई माह के प्रथम चरण का मुफ्त राशन वितरण सोमवार पांच जुलाई से शुरू होगा। आगरा जनपद की 1268 दुकानों पर एक साथ कोविड गाइडलाइन के मुताबिक राशन बांटा जाएगा। राशन कार्ड के नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से ही 5 से 15 जुलाई तक वितरण होगा। अंतिम दिन ओटीपी के आधार पर राशन दिया जाएगा। 11 दिन में जनपद के 7.36 लाख कार्ड की 31 लाख यूनिट पर गेहूं और चावल दिया जाएगा।

जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि सोमवार सुबह 6 बजे से राशन वितरण शुरू होगा। शहरी क्षेत्र में 373 और ग्रामीण में 895 दुकानों पर नोडल अफसरों की मौजूदगी में कार्डधारकों को राशन मिलेगा। राशन वितरण के लिए सरकार ने कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए नई व्यवस्था लागू की है। इसके तहत राशन वितरण में सरकार ने राशनकार्ड नंबर के अंतिम अंक के हिसाब से राशन का वितरण होगा। 5 जुलाई को जिनके कार्ड नंबर का अंतिम अंक शून्य वालों को, 6 को अंतिम नंबर 1 वाले को, 7 तारीख को 2 वाले को, 8 को अंतिम अंक 3 वाले को, 9 को अंतिम अंक 4 वाले को, 10 को अंतिम अंक 5 वाले को, 11 को अंतिम अंक 6 वाले को, 12 को अंतिम अंक 7 वाले को 13 को अंतिम अंक 8 वाले को और 14 जुलाई को अंतिम अंक 9 वाले को राशन मिलेगा। राशन वितरण रात 9 बजे तक होगा। पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट तीन किलो गेहूं व दो किलो चावल और अंत्योदय कार्डधारकों को 20 किलो गेहूं व 15 किलो चावल मुफ्त दिया जाएगा।

Photo- फाइल

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *