Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः अवैध वसूली करना पड़ा महंगा, चकिया एसडीएम के पत्र पर डीपीआरओ ने किया निलंबित…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रहम्चारी दूबे ने बुधवार की दोपहर एसडीएम चकिया अजय मिश्रा द्वारा भेजे गए पत्र में नौगढ़ विकास खंड में तैनात सफाई कर्मी सैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को चकिया से सबद्ध रहने के दौरान अवैध वसूली करने की बात कही गई थी। जिस पर तत्काल प्रभाव से घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया। निलंबित करते हुए नौगढ़ सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय से सबद्ध कर दिया।

पढ़े पूरी खबर

नौगढ़ विकास खंड में तैनात सफाई कर्मी सैलेन्द्र कुमार को थे। एसडीएम चकिया ने 18 मई को पत्र भेजकर डीपीआरओ को अवगत कराया कि सफाई कर्मी को आईजीआरएस एवं आनलाइन संदर्भो के निस्तारण के साथ-साथ गेहूं सत्यापन आदि का कार्य सौंपा गया था। किन्तु गेहूं सत्यापन जैसे कार्य में किसानों से अवैध वसूली किया गया। वहीं पूछने पर सफाई कर्मी द्वारा अवैध वसूली को स्वीकार किया गया था। जिससे तहसील प्रशासन की छवि धुंमिल हुई।

जिस पर डीपीआरओ ने सफाई कर्मी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान नौगढ़ विकास खंड एडीओ पंचायत कार्यालय से सबद्ध कर दिया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *