Tuesday, April 30, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

ब‍िना मास्‍क लगाए बरात लेकर न‍िकले थे दूल्‍हे राजा, एंटी रोमियो टीम ने काटा….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद। मंडल के अमरोहा में बिना मास्क लगाए बरात ले जाना एक दूल्हे को महंगा पड़ गया। दूल्‍हे ने खुद भी मास्‍क नहीं लगाया था। कई बराती भी ब‍िना मास्‍क के नजर आ रहे थे। इस दौरान चेकिंग के दौरान एंटी रोमियो टीम की दो महिला पुलिस कर्मियों दूल्‍हे की कार रोक ली। इसके बाद मास्‍क न लगाने पर चालान काट द‍िया। इसके बाद जागरूक भी क‍िया। इससे आसपास में खड़े लोग भी भौचक रह गए।

मामला इंदिरा चौक का है। दरअसल एक दूल्हा अपनी सजी हुई कार में सवार होकर बरात ले जाने की तैयारी कर रहा था। इस दौरान चौक पर एंटी रोमियो टीम की सदस्य जुगली और ऊषा चौहान ज‍िन लोगों ने मास्‍क नहीं पहन रखे थे उनके चालान काट रहीं थीं। जैसे ही बिना मास्क लगाए दूल्हे पर उनकी नजर पहुंची तो उन्होंने दूल्हे को रोक लिया। मास्क के बारे में पूछा तो दूल्हा अभी लगाने की बात कहने लगा। इस पर दोनों महिला पुलिस कर्मियों ने बढ़ते कोरोना संक्रमण के बारे में बताते हुए उन्‍हें जागरूक किया और फिर दोबारा ऐसी गलती न करने की ह‍िदायत दी। इसके बाद दूल्हे का चालान भी काट दिया। इस दौरान आसपास के लोग भी चौंक गए। एसएसआइ प्रमोद पाठक ने बताया कि महिला पुलिस कर्मियों द्वारा बिना मास्क लगाए दूल्हे का चालान काटा गया है। उनके अलावा भी कई लोगों के चालान कटे हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *