Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु रणनीति बनाकर खेती करें—- उपनिदेशक कृषि,, जिले के 20 किसानों को मिला

 

जनपद के 20 किसानों को मिला सम्मान

चंदौली, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क

आज गुरुवार को जनपद मुख्यालय के कृषि विज्ञान केंद्र के परिसर में आयोजित तीन दिवसीय विराट किसान मेला एवं प्रदर्शनी के दूसरे दिन उपनिदेशक कृषि राजीव भारती ने गोष्ठी का शुभारंभ किया।
इस दौरान दूर दूर से आए किसानों को संबोधित करते हुए उप निदेशक कृषि ने गेहूं की अगेती खेती हेतु जनपद के कृषकों से अपील किया। कृषक धान की अधिकतम अवधि की प्रजाति के स्थान पर मध्यम अवस्था की प्रजातियों का चयन करके गेहूं की अगेती फसल प्राप्त कर गेहूं का अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु रणनीति बनाकर खेती करें। कृषि विभाग के कर्मचारी व अधिकारी आपके बीच में जाकर समय-समय पर जागरूक कर रहे हैं। किसान भाइयों की जागरूकता ही समृद्धि हैं।

वही सहायक निदेशक मत्स्य ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित विभाग से संबंधित योजनाओं का लाभ लेकर आप अपनी आय दोगुनी कर सकते हैं। कई योजनाएं इस समय जनपद में चल रहा है। इसके साथ ही डिप्टी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी ने कहा कि किसान भाई पशु रखे हुए हैं वे अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं। हाल में ही सरकार के निर्देश पर विभाग द्वारा डोर टू डोर जाकर सभी पशुओं का टीकाकरण किया गया था।
इस दौरान जनपद के 20 किसान को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
किसान मेले में कृषि वैज्ञानिक डॉ दिनेश, डॉ समीर कुमार पाण्डेय , जिला कृषि रक्षा अधिकारी अमित जायसवाल, कृषक वीरेंद्र सिंह, किसान नेता दीना नाथ श्रीवास्तव सहित सैकड़ों किसान भाई मौजूद हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *