Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशवाराणसी

परफ्यूम की बोतल में 16 लाख का सोना छुपाकर शारजाह से वाराणसी पहुंची महिला, जांच में पकड़ी गयी….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

वाराणसी। सोना तस्‍करी के लिए लोग तरह तरह के जतन करते रहते हैं। हालांकि खुफ‍िया सूचनाओं और कस्‍टम की कड़ी जांच को देखते हुए तस्‍करों की चाल कामयाब कम ही हो पाती है। इसी कड़ी में वाराणसी में शारजाह से आ रही एक महिला के पास परफ्यूम की संदिग्‍ध बोतल मिली। स्‍कैनर से बोतल में भरे द्रव्‍य की जांच नहीं हो पाने पर कस्‍टम अधिकारियों ने उसे खोलकर जांचा तो उनके होश उड़ गए। दरअसल किसी लेप के जरिए बोतल में कीमती सोना छिपा कर रखा गया था। जांच के दौरान सोने की कीमत करीब 16 लाख रुपये आंकी गई है। हालांकि सोने की कीमत बीस लाख रुपये से कम होने की वजह से विधिक कार्रवाई करते हुए सोने को जप्‍त कर लिया गया और महिला को छोड़ दिया गया।

बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर शुक्रवार की शाम को एक महिला के पास परफ्यूम की बोतल को स्‍कैनर से स्‍कैन न हो पाने की वजह से संदिग्‍ध मानकर उसकी जांच करने का फैसला किया गया। हालांकि महिला उसमें परफ्यूम होने की ही बात कह रही थी। लेकिन कस्‍टम अधिकारियों ने उसकी एक न सुनी और बोतल की जांच करने पर उसमें से 16 लाख से अधिक मूल्य का सोना बरामद किया गया। महिला शुक्रवार को इंडिया एक्सप्रेस के विमान द्वारा शारजाह से वाराणसी आयी थी। जांच के दौरान संदिग्‍ध मामला होने पर गहन पड़ताल के बाद बोतल को खोलने पर उसमें से सोने के टुकड़े बरामद होने के बाद उसे जप्‍त कर लिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *