Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः महामारी ने शिक्षा क्षेत्र को काफी हद तक पहुंचाया नुकसान-पूर्व जिलाध्यक्ष…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

भाजपाइयों ने किया बजट गोष्ठी का आयोजन

चकिया, चंदौली। सोमवार को नगर स्थित सिल्वर बेल्स कन्वेंट स्कूल में मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह संतोष के नेतृत्व में बजट गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष प्रभारी सर्वेश कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष डा. प्रदीप मौर्या ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर बजट गोष्ठी का शुभारंभ किया। वहीं पूर्व जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए बजट की सराहना किया। कहा कि उल्‍लेखनीय है कि कोरोना काल में शिक्षा का क्षेत्र अभूतपूर्व बदलाव के दौर से गुजरा है। महामारी ने शिक्षा क्षेत्र को काफी हद तक नुकसान पहुंचाया। संकट के दौर में स्कूलों को अपने अस्तित्व को बनाए रखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। अभी भी कोरोना संकट से यह उबर नहीं पाया है। जिला उपाध्यक्ष ने कहा कि मौजूदा वक्‍त में शिक्षा क्षेत्र में सुधारों की बेहद जरूरत बताई जा रही है। ऐसे में शिक्षा क्षेत्र को इस बजट से काफी उम्मीदें थी। बजट में की गई घोषणाओं से जाहिर है कि सरकार नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अमल को लेकर पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। इस दौरान रवि गुप्ता, मनोज जायसवाल, प्यारेलाल सोनकर, रामबाबू सोनकर, सिद्धनाथ तिवारी, शुभम मोदनवाल, सारांश केशरी, अरविंद मोदनवाल, संदीप गुप्ता आशु, सुषमा जयसवाल, चंदा जायसवाल उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *