चंदौली – DM ने भरी मीटिंग में कहां गम्भीरता से ले, आप 5 से बात करें….मैं खुद 2 लोगों से करूंगा बात……..सभी अधिकारी खुद पढ़ जियो ताकि गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण हो सके
चंदौली। लखनऊ। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
गुरुवार की देर शाम मुख्यमंत्री डैश बोर्ड/ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी चंद्र मोहन गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागों की विस्तार से चर्चा की गई तथा आवश्यक निर्देश दिए गए।
*सीएम डैशबोर्ड* बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सीएम डैशबोर्ड की प्रदर्शित पैरामीटर्स पर समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जिन विभागों द्वारा पैरामीटर पर अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा जिसपर उन्होंने ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा आप सभी लोग अपने कार्यशैली में सुधार लाते हुवे ईमानदारी और कड़ी मेहनत के साथ टिम भावना से कार्य करते हुवे अपेक्षित प्रगति प्राप्त करे। उन्होंने गर्मी के मौसम को मद्देनजर विद्युत विभाग के अधिकारी निर्देशित करते हुवे कहा कि अभी आगे और गर्मी पड़ने वाली है जिसको ध्यान में रखकर जहां कही तार गड़बड़ हो या किसी और तरह की समस्याएं हो उन्हें अभी ठीक करा ले ताकि आगे जनपदवासियों को बिजली संबंधित किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जितने भी विभागों द्वारा योजनाएं संचालित है ओ सभी विभाग शत प्रतिशत योजनाओं का लाभ लाभार्थियों को दिया जाना सुनिश्चित हो।योजनाओं से संबंधित किसी भी प्रकार से प्रकरण लम्बित नहीं रहे चाहे ओ बैंक स्तर से हो या विभाग स्तर पर। उन्होंने आई०जी०आर०एस पर सबसे अधिक शिकायतें किस विभाग की आती है कि जानकारी प्राप्त जिसमें उन्होंने पाया कि सबसे अधिक शिकायते विद्युत, पी डब्लू डी,सिंचाई,स्वास्थ्य विभाग की पाई गई।जिसपर जिलाधिकारी ने अधिक शिकायतें आने का कारण देखा तो पाया कि शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्वक नहीं की गई है।
जिसपर उन्होंने ने सभी अधिकारियों को आई०जी०आर०एस का जियो पढ़ने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि शिकायतों का सही और गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के लिए उसके बारे ठीक से जानकारी प्राप्त करे।इस लिए पहले आप सभी लोग जिओ को पढ़े फिर निस्तारण करे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन पांच-पांच शिकायकर्ताओं से बात करने का निर्देश दिया। *जिलाधिकारी ने कहा आप लोग जिन पांच-पांच शिकायत कर्ता से बात करेंगे उनमें मैं खुद किन्हीं दो लोगों से बात करूंगा।*
जिलाधिकारी द्वारा राजस्व की समीक्षा के दौरान
तहसीलदार नौगढ़ तथा पी डी डी यू नगर की
धारा 33/34 में सबसे कम प्रगति पाई गई जिसपर नाराजगी जताते हुवे तहसीलदार नौगढ़,पी डी डी यू नगर को एक सप्ताह में प्रगति ठीक करने के सख्त निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि पैमाईश,वसूली,प्रमाण पत्र,स्वामित्व,सहित अन्य जितने भी पैरामीटर्स ठीक करा ले। उनको सभी संबंधित अधिकारियों को लम्बित प्रकरणों को निस्तारित कर डाटा सही करने हेतु एक सप्ताह का समय दिया।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई, अपर जिलाधिकारी राजेश कुमार,मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय,अधिशाषी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सभी उप जिलाधिकारीगण जिला पंचायत राज अधिकारी,सभी तहसीलदार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Related posts:
चंदौली DM ने बदले 4 उपजिलाधिकारी, किया इधर से उधर.....चकिया SDM को भेजा इस तहसील में......गिरी गाज, ...
चंदौलीः बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं लिखे हुए कंटेनर में मिला, पुलिस को मिली मिली बड़ी सफलता, 50 लाख रुपये क...
चकिया के इस गांव का डीएम ने किया दौरा, निरीक्षण में थर्ड क्वालिटी की ईंट देख भड़कीं डीएम, सैंपल लेने ...