Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं लिखे हुए कंटेनर में मिला, पुलिस को मिली मिली बड़ी सफलता, 50 लाख रुपये कीमत का बरामद……टीम को 25 हजार नगद इनाम……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जनपद मे शराब तस्करी के अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। जिसमें 50 लाख की अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार किये गये।

पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब से भरी कंटेनर बिहार की ओर जा रही है। तभी पुलिस ने अण्डर पास जीटी रोड़ आरती मिल के पास उत्तरी लेन हाइवे बिहार के तरफ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग दौरान पुलिस व प्रभारी सर्विलांस टीम द्वारा मौके से एक अदद कन्टेनर को पकड़ते हुए कुल 801 पेटी नाजायज देशी शराब बरामद की गयी। एक नफर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया। जिसको मौके से थाना चन्दौली पर लाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।

बरामदगी में एक अदद कन्टेनर वाहन देशी शराब 501 पेटी विडिंज मजेदार कुल 4509 लीटर, देशी शराब 220 पेटी फाइटर गोल्ड कुल 1980 लीटर, देशी शराब 80 पेटी ब्लू हाई प्रिमीयम ब्लेन्डेड विस्की कुल 691 लीटर, कुल बरामदशुदा देशी शराब 801 पेटी 7180 लीटर देशी शराब जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये है। गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण पुत्र सूरत सिंह निवासी उदेसीपुर थाना गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा का रहने वाला है।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्र.नि. संतोष कुमार सिंह, उनि धर्मेन्द्र शर्मा, उनि अविनाश गुप्ता, का. इन्द्रजीत प्रजापति, का. बबलू कुमार, का. विकास जायसवाल, का. ओमप्रकाश पाण्डेय सर्विलांस टीम, उनि शैलेन्द्र प्रताप सिंह प्रभारी सर्विलांस, उनि सूरज सिंह का. देवेन्द्र सरोज, का. प्रेमप्रकाश यादव, का. अजीत सिंह का. नीरज मिश्रा शामिल रहें। वहीं गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा 25 हजार रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की गयी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *