चकिया – जब सरकार के 8 साल पूरे होने पर जनपद तीसरे दिन कार्यक्रम कर रहा था , उधर 10 बजे चकिया विधायक व नवागत SDM ने नगर पंचायत का किया औचक निरीक्षण……EO व बड़े बाबू सहित एक कर्गामचारी गायब,, DM को विधायक ने किया सूचना, 1 घंटे तक नगर पंचायत में बैठे रहे SDM…….. वेतन रोकने के लिए डीएम को एसडीएम ने भेजी रिपोर्ट
योगी सरकार के आठ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर सुशासन व सुरक्षा के तहत 3 दिवसीय कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आज समापन के मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी बीच सुबह 10 बजे चकिया विधायक कैलाश आचार्य व नवागत एसडीएम विकास मित्तल के नगर पंचायत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी संतोष चौधरी , लिपिक राकेश रोशन 3 कर्मचारी गायब मिले। नगर पंचायत में बैठकर नवागत SDM ने उपस्थित का पड़ताल किया। गायब रहने पर वेतन रोकने के लिए डीएम को रिपोर्ट भेजा।
बता दे कि आज सुबह 10 बजे नगर पंचायत चकिया के कार्यालय का औचक निरीक्षण एसडीएम व विधायक कैलाश आचार्य ने किया। निरीक्षण के दौरान ईओ संतोष चौधरी, बड़े बाबू राकेश रोशन, लिपिक एकरामुलहक गायब मिले। विधायक ने इसकी जानकारी जिलाधिकारी को देते हुए कार्रवाई करने की बात कही। वहीं एसडीएम को कहा कि आप समय- समय पर कार्यालय का निरीक्षण करते रहे। माननीय मुख्यमंत्री जी का सशक्त निर्देश है कि 10 से 12 बजे तक सभी अधिकारी कार्यालय में मौजूद रहे। इसके बाद ही आवश्यक कार्य के लिए जायेंगे। महत्वपूर्ण कार्य के लिए 10 आकर ही जायेंगे।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह , चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव मौजूद रहे।