हमारी संस्कृति ही हमारे देश की पहचान है – प्रधान डाक्टर केशव मूर्ति
चकिया, चन्दौली।
स्विथानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत रामपुरकला के प्रधान डाक्टर केशव मूर्ति पटेल ने अपने नीजी खर्च पर गांव 5 बसों से 250 लोगों को प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मे ले जाकर त्रिवेणी में स्नान कराया गया। इस दौरान प्रधान ने गांव, क्षेत्र व देश में सुख शांति के लिए प्रार्थना किए।
महाकुंभ पर संगम स्नान के लिए गए लोगों ने प्रधान केशव मूर्ति पटेल उर्फ महाराज जी का आभार व्यक्त किया और लोगों ने काफी आशीर्वाद व दुआ दिया। केशव मूर्ति पटेल उर्फ़ महाराज जी ने कहा कि मेरा जीवन धन्य हो गया। जो गांव के लोगों को महाकुंभ पर संगम स्नान कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ । यह मेरे जीवन का अनमोल पल रहेगा। गांव की जनता ने जिस विश्वास के साथ मुझे प्रधान चुना है सदैव मै उनके उम्मीद पर खड़ा रहूंगा। लोगों का सेवा व विकास हमारा प्राथमिकता रहेगी।