Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेश

चाइनीज मांझे ने ली पुलिस के जवान की जान, बाइक से जाते समय गले में उलझा……DM व एसपी पहुंचे अस्पताल, बिक्री करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी

शाहजहांपुर, लखनऊ ।

गर्दन में चाइनीज मांझा रगड़ने से बाइक सवार सिपाही शाहरूख की मृत्यु हो गई। वह एसपी ऑफिस की अभियोजन सेल में तैनात थे।अमरोहा के रहने वाले पुलिस कांस्टेबल शाहरुख हसन पुलिस लाइन से किसी काम से बाइक पर जा रहे थे, चौक कोतवाली क्षेत्र के अजीजगंज में उनकी गर्दन में चाइनीज मांझा फंस गया। जिससे उनका गला कट गया। वह बाइक से सड़क पर गिर पड़े। आसपास के लोगों ने तुरंत उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

गले में लिपट गया चाइनीज मांझा

मौके पर मौजूद लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि शाहरुख जब बाइक से जा रहे थे, तभी एक तरफ पतंग कट कर आई, तो एक लड़के ने पतंग तोड़ ली और मंझा छोड़ दिया। मंझा सिपाही गले में लिपट गया, तभी किसी दूसरे बच्चे ने दूसरे छोर से मंझा खींच लिया। सिपाही ने दूसरे हाथ से मंझा छुड़ाने की कोशिश की पर तब तक गला कट गया था। कुछ सेकेंड में ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह एवं एसपी राजेश एस सहित नगर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंच कर घटना की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा है कि विशेष अभियान चलाकर चाइनीज मांझे की बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने लोगों से अपील भी की है कि किसी भी तरह से पतंगबाजी के लिए चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और न ही इसकी खरीद बिक्री न करें।

सूत्रों के मुताबिक पुलिस की सख्ती बाद से वाट्सएप व टेलीग्राम पर चाइनीज मांझे की बिक्री होने लगी है। बताया जाता है कि पतंगबाज मकर संक्राति के चलते आनलाइन मांझा बेच रहे हैं। हालांकि अभी तक पुलिस को इसकी शिकायत नहीं मिली है। मंकर संक्राति पर लोग बड़ी संख्या में पतंग उड़ाते हैं, इसके लिए बाजारों में खासी तैयारी की जाती है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *