कोतवाली अंतर्गत चकिया अहरौरा मार्ग पर लठियां कलां गांव के पास गुरुवार की शाम आमने-सामने सीएनजी ऑटो के धक्के से 29 वर्षीय रितेश कुशवाहा गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में उसे जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते बिलखते जिला अस्पताल पहुंच गए। वहीं मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताते चलें कि बलिया खुर्द गांव निवासी बृजेश सिंह के दो पुत्रों में छोटा रितेश उचहरा चट्टी में बीज भंडार की दुकान चलाता था। गुरुवार की शाम रितेश अपने पड़ोसी दोस्त रविशंकर प्रजापति के दादा की अर्थी के दाह संस्कार के लिए सीएनजी ऑटो में गांव के लोगों के साथ मिर्जापुर जिला के नारायणपुर घाट जा रहा था।
इसी बीच लठियां कला गांव के पास पहुंचते ही अहरौरा की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही एक दूसरे सीएनजी ऑटो ने रितेश की सीएनजी ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि रितेश के पैर और सीने मे गंभीर चोटें आई। गंभीर रूप से घायल रितेश को आसपास के लोगों ने जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रितेश की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहरा मच गया। रितेश की मौत से पिता बृजेश माता चंद्रकला और बड़े भाई विवेक का रो-रो कर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि युवक के शव को बरामद कर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। शुक्रवार की सुबह पीएम हेतु जिला अस्पताल भेजा जाएगा। बताया कि घटना के बावत विधिक कार्रवाई की जा रही है।