चकिया: जब विधायक, चेयरमैन व भाजपा जिलाध्यक्ष ने PM की पहल पर एक पेड़ मां के नाम ……किया शुभारंभ, MLA ने कहा इसके बिना मानव जीवन की कल्पना तक नहीं किया जा सकता
बिना वृक्षों के मानव जीवन की कल्पना तक नहीं किया जा सकता – विधायक
पीएम के पहल पर विधायक ने लगाया वृक्षारोपण
भाजपा जिलाध्यक्ष व चेयरमैन ने भी एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षों के पौधों को लगाया
वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत
चंद्रप्रभा रेंज में लगाए गए पौधे
चकिया, चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक पेड़ मां के नाम लगाया। जिसके बाद पीएम की पहल पर देश, प्रदेश सहित जनपद में वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है। वन विभाग भी वन महोत्सव के तहत वृक्षारोपण कर रहा हैं। इसी क्रम में चंद्रप्रभा रेंज स्थित राजदरी गेस्ट हाउस परिसर में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां क्षेत्रीय विधायक विधानसभा कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशी नाथ सिंह व नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव ने एक पेड़ मां के नाम के तहत वृक्षों के पौधों को लगातार हरियाली का संदेश दिया। इस दौरान मौजूद सभी अधिकारियों व नेताओं ने भी फलदायक व छायादार वृक्षारोपण के पौधों को लगाया। वहीं विधायक ने सभी को हरियाली का संदेश देते हुए वन संरक्षक व वृक्षारोपण का संदेश दिया।
कार्यक्रम में चकिया विधायक ने कहा कि प्रकृति के बिना जीवन की कल्पना असंभव है इसलिए हम सभी को अधिक से अधिक पौधों को लगाकर संतुलन बनाए रखना होगा। आप सभी से निवेदन है कि एक पेड़ अपने आने वाले कल व अपने मां के नाम लगाए। बिना वृक्षों के मानव जीवन की कल्पना भी नहीं किया जा सकता।
वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह ने कहा कि आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण की ओर अग्रसर है इसलिए हमें अपनी नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए अधिक से अधिक पौधों का रोपण व उनका संरक्षण करना चाहिए
वही नगर पंचायत चकिया के अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया
आपको बता दें कि वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत पूरे जिले में 65 लाख से अधिक पौधों को लगाया जाना है जिसके क्रम में वन विभाग सहित अन्य 26 विभागों द्वारा जिले में वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है
इसके बाद चंद्रप्रभा रेंज के अंतर्गत राजदरी वन विश्राम गृह परिसर में दर्जन भर छायादार वृक्षों के पौधे लगाए गए हैं
इस अवसर पर चंद्रप्रभा रेंज के नवागत रेंजर योगेश कुमार सिंह, दरोगा रिशु चौबे, राम आशीष, ईश्वरी शरण सिंह, अवधेश द्विवेदी, अविनाश सिंह सहित कई लोग मौजूद रहे।
Related posts:
प्रधानी चुनाव में प्रत्याशी इतने हजार रुपये से ज्यादा नहीं कर सकेंगे खर्च........अधिक खर्च करने पर ...
चाय पीते हुए ऐसे आई छह लोगों की मौत, देखकर हो गया हर कोई हैरान, घर कहा था, जल्द लौट आऊंगा.......
गिरी गाज, चंदौली DPRO ने किया गांव के सचिव को किया निलंबित, कार्य में घोर लापरवाही पर हुआ कार्रवाई.....