Fraud: फर्जी IRS ने धोखे से की शादी, इज्जत के लिए रिश्ता बचाती रही लेडी सिंघम, ऐसे चर्चित रही थीं CO श्रेष्ठा
उत्तर प्रदेश । शामली जिले में तैनात सीओ थानाभवन श्रेष्ठा ठाकुर ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने पर धोखाधड़ी समेत गई गंभीर आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि उसके पति ने आईआरएस अफसर बताकर धोखे से शादी की।तीन साल पहले तलाक होने के बाद भी उनके नाम का इस्तेमाल कर गलत कार्य कर रहा है। कौशांबी थाने पर पति समेत तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं आरोपी पति को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि श्रेष्ठा ठाकुर भाजपा नेताओं से पंगा लेकर सुर्खियों में आईं थीं। इसके बाद से उन्हें लेडी सिंघम कहा जाने लगा था। अपनी ड्यूटी के दौरान वह अपने रौबदार अंदाज और सख्त मिजाज़ के लिए जानी जाती हैं।




Related posts:
नौगढ़ः क्षेत्र के इस गांव के बेसहारों के बीच सीओ ने किया मास्क व कीट का वितरण......कहा अनावश्यक पकड़े ...
चौहरे हत्याकांड में फजीहत के बाद शराबकांड में हटाए गए एएसपी, कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल.....
चकियाः इस युवक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, बना प्रदेश कार्य समिति का सदस्य.......यूपी में फिर खिलेगा कमल...