Friday, April 25, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौलीः बाईक को बचाने में टेम्पू पलटा, एक की मौत……

चंदौली, कमालपुर। सकलडीहा थाना क्षेत्र के ढोढ़ीया गांव के समीप मंगलवार अपराह्न एक बजे सकलडीहा की तरफ सेऑटो सवारी लेकर कमालपुर जा रहा था। कि अचानक ऑटो चालक बाइक को बचाने में अनियंत्रित होकर ऑटो सडक के दाहिने तरफ पलट गयी। जिसमे सवार राजेंद्र कुमार 35 की गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे निजी चिकित्सालय में ग्रामीणों के सहयोग से ले जाया गया किन्तु चिकित्सक स्तिथि कि गंभीरता को देखकर रेफर कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। एम्बुलेंस 108 से घायल को जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि डेढ़ावल के समीप मौत हो गयी। वहीं उसकी पत्नी कविता देवी 32 घायल हो गई। शव को सकलडीहा पुलिस ने पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दी।

मृतक अलीनागर थाना के पास रेवा गांव का राजेंद्र कुमार अपनी पत्नी कविता के साथ ऑटो से कमालपुर इलाज के लिए जा रहा था। ढोढ़ीया गांव के समीप बाइक को बचाने के चककर में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गयी। ऑटो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। देखने वालो कि काफ़ी भीड़ लग गयी।112नम्बर कि गाड़ी मौके पर आकर घायल को 108 एम्बुलेंस से डेढ़ावल चौकी लाया गया। चौकी इंचार्ज सुरेश प्रताप सिंह ने बताया कि शव को कब्जे लेकर पोस्ट मार्टम हेतु भेज दिया गया है अगकी कार्यवाही कि जा रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *