शासन से चकिया नगर पंचायत को मिला नया EO……. महीनों से था स्थानी ईओ का इंतजार, SDM थे प्रभार में
चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
शासन की ओर से चकिया नगर पंचायत को स्थायी अधिशासी अधिकारी नियुक्त किया गया है।
देर शाम को आए आदेश के क्रम ने चकिया नगर पंचायत के लिए संतोष कुमार चौधरी को ईओ पद भेजा गया हैं। संतोष कुमार चौधरी नगर पंचायत मोहान, जनपद उन्नाव में पोस्टेड थें। चकिया नगर में स्थायी ईओ का इंतजार महीनों से था। इसके पूर्व ईओ रहे मेही लाल गौतम रहें। वर्तमान के ईओ का चार्ज चकिया एसडीएम कुंदन राज कूपर देख रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों की समय समय पर स्थानी ईओ की मांग कर रहे थें। नगर पंचायत चकिया रिक्त चल रहा था।शासन ने निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द नगर पंचायत चकिया का कार्यभार ग्रहण करें। पत्र में यह लिखा गया है कि कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया जाना अनुशासनहीनता मानी जायेगी ।
Related posts:
चंदौली - डीएम ने दिलाई छात्रों को शपथ, बनाया गया मानव श्रृंखला...... एआरटीओ ने कहा करें जरूर पालन......
ट्रक से कुचलकर साइकिल सवार दो युवकों की मौत, मुआवजे को लेकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम.......
रेलवे प्लेटफार्म के किनारे खड़े होकर ट्रेन आते झांकना भी अपराध, जानें. क्या है जुर्माने का प्राविधान...