Thursday, May 15, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

खेल से निखती हैं छात्रों की प्रतिभाएं, करते हैं आगे चलकर विश्व पटल पर नाम रोशन-एसडीएम, फुटबाल में ग्रीन तो बालीबाल में ब्लू हाउस का रहा दबदबा…..तीन दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का हुआ समापन…..

चकिया, चंदौली। क्षेत्र के प्रतिष्ठित डालिम्स सनवीम स्कूल के परिसर में चल रहे तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन रविवार की दोपहर 2 बजे मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कुंदर राज कपूर ने किया। इस दौरान एसडीएम ने विजेता व उप विजेता टीम का हौसला आफजाई करते हुए विजेता ट्राफी प्रदान किये। फुटबाल में ग्रीन हाउस तो बालीबाल में ब्लू टीम का रहा दबदबा। क्रिकेट में ब्लू हाउस ने रेड़़ टीम को हराया। तो वही कबड्डी में भी ब्लू का रहा दबदबा।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि स्कूलों के वार्षिक खेल प्रतियोगिता से प्रतिभायें निखरती है। जो आगे चलकर क्षेत्र, जनपद, प्रदेश के साथ-साथ देश व विश्व पटल पर अपना नाम रोशन करते हुए लोगों को गौरवान्वित होने का मौका देते हैं। पहले कहा जाता था खेलो गे कूदोगे तो होगे खराब, लेकिन आज युवाओं इस कथत को असत्य कर दिया। आज पढ़ने के साथ-साथ खेलना बहुत जरुरी है।

द्रविलोक हास्पिटल के वयोवृद्ध वरिष्ठ चिकित्सक व समाजसेवी ने डा. बीपी सिंह ने कहा कि खेल एक ऐसी विधा हो गई है। जिसे पढ़ने के साथ-साथ छात्र खेल से भी अपना कैरियर चुनकर देश व विदेश में अपना परचम लहरा सकता है। हारने वाला कभी हार नहीं मानता है। वे अपने परिश्रम के बल पर पुनः जीत का शेहरा बांधता है।

बीते 22 दिसंबर से स्कूल परिसर में 3 दिवसीय प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ था। जिसमें सीनियर, जूनियर छात्रों को बाटकर ब्लू, रेड़, ग्रीन, एलो हाउस में विभाजित किया गया था। जिसके बाद क्रिकेट, बालीबाल, फुटबाल, कबड्डी, रस्सा कस्सी, दौड़, की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें छात्रों ने भाग लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान हाउस वार प्राप्त किये।

इस दौरान जितेन्द्र कुमार सिंह, प्रबंधक विवेक प्रताप सिंह, प्रधानाचार्य बीएस राय, स्पोर्ट टीचर, शाहीद अली, शिक्षक रिंकी, सिवानी, अभय, अभितेश, इमरान, संजय, बादल के साथ छात्र सौरभ, चिराग, शुभम, साहजहां, अतुल, जाफर, दिव्यांशु के साथ सभी छात्र छात्राएं मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *