एसएसपी साहब! मेरी पत्नी से वीडियो कॉल करके मोहब्बत की बातें करता है सिपाही, पति की शिकायत पर बड़ा एक्शन…….
हरियाणा। महिला से वीडियो कॉल और चैट करना खुर्जा नगर कोतवाली में तैनात एक सिपाही को भारी पड़ गया। चैट लेकर महिला का पति एसएसपी के पास पहुंच गया। ऑडियो रिकार्डिंग, वीडियो कॉल डिटेल और व्हाट्सअप चैट का मिलान आरोपी सिपाही के नंबर से किया गया।
जांच रिपोर्ट आने पर सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि हरियाणा के एक नगर निवासी महिला को लेकर उसका पति जनसुनवाई के दौरान आया था। पति का आरोप था कि खुर्जा नगर में तैनात सिपाही सोनू सिद्दीकी निवासी बागपत उनकी पत्नी से व्हाट्सएप चैट करता है।
रात में वीडियो कॉल और आडियो काल करके परेशान करता है। एसएसपी ने मामले की जांच साइबर सेल को सौंपी। आरोपी सिपाही के नंबर से मिलान होने पर एसएसपी श्लोक कुमार ने आरोपी सिपाही सोनू सिद्दीकी को निलंबित कर दिया है।
Related posts:
जब सोनभद्र सांसद ने दिल्ली से दिया पहली प्रतिक्रिया.......बताया निराशाजनक, खोखला है इन लोगों के लिए....
वन विभाग में भर्ती के लिए महिलाओं की छाती नापने पर विवाद, सुरजेवाला बोले. माफी मांगें खट्टर साहेब......
पत्नी गई थी मायके, प्रेमिका के साथ पति मनाने लगा रंगरेलिया, भनक लगते ही पहुंची बीवी, आपत्तिजनक हालत ...