Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

भाई को राखी बांधने जा रही महिला की सड़क हादसे में मौत, बेटा घायल…..

लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर गुरुवार सुबह मवई थाना क्षेत्र में एक बाइक पर सवार मां और उसका बेटा राखी बांधने को जा रहे थे कि एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोर दार टक्कर मार दिया। इस हादसे में महिला की मौत हो गई जबकि बेटा भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया गया है। इस हादसे से मृतक के घर में कोहराम मच गया है।

गुरुवार की सुबह मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ अयोध्या नेशनल हाइवे पर महराज ताल गांव के समीप रानीमऊ मोड़ के पास एक बाइक पर सवार मां और बेटा रानीमऊ गांव की ओर से आकर हाइवे पर चढ़े ही थे कि लखनऊ की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पीछे से जोर दार टक्कर मार कर मौके से चालक मय वाहन समेत भागने में कामयाब हो गया। वही दूसरी ओर बाइक पर सवार मां और बेटे खून से लथपथ हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को हाइवे से हटवा कर किनारे किया उसके घटना की जानकारी पुलिस व एंबुलेंस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों इलाज के लिए एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मवई भेजवाया जहां पर प्राथमिक उपचार के दौरान ही मां की मौत हो गई जबकि बेटा का इलाज चल रहा है।

इस संबंध में मवई थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मृतक महिला की पहचान सुनीता वर्मा उम्र लगभग 40 वर्ष पति मनोज कुमार वर्मा निवासी बकौली मजरे रानीमऊ थाना पटरंगा जनपद अयोध्या के रूप में हुई है जबकि बाइक चला रहा बेटा आकाश वर्मा उम्र लगभग 18 वर्ष का इलाज चल रहा है।शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय अयोध्या भेज दिया गया है तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *