Saturday, May 11, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकियाः बम-बम बोल रहा है काशी के भक्ति गीत पर झूम उठे भक्त, महाकाल का भक्तों ने किया दिव्य दर्शन…..भक्तिमय हुआ नगर……

महाकाल का भक्तों ने किया दिव्य दर्शन

रविवार की शाम महारुद्राभिषेक का युवा विकास मंच द्वारा किया गया आयोजन

मां दुर्गा मंदिर परिसर में बारह जोर्तिलिंगों के दर्जन के लिए भक्तों की उमड़ी भीड़

चकिया, चंदौली। पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जन कल्याण के लिए महा रुद्राभिषेक का आयोजन युवा विकास मंच चकिया द्वारा नगर स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर पूर्वी बाजार में आयोजित किया गया है। भव्य महारुद्राभिषेक से समूचा नगर भक्ति मय हो उठा। वहीं भव्य महारुद्राभिषेक में नगर सहित ग्रामीणों से भारी संख्या में भक्त पहुंचकर भाग लिए। युवा विकास मंच द्वारा यह द्वितीय वर्ष भव्य महा रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया। भव्य महारुद्राभिषेक कार्यक्रम में मुख्य रुप से आशीष चैतन्य जी महाराज शक्ति उपासक, पूज्य मंगल दीपक जी महाराज महंत भगवती मठ दिव्य चेतना जागृति आश्रम, आचार्य अजीत तिवारी काशी रहें।

बतादें कि पिछले वर्ष भांति इस वर्ष भी युवा विकास मंच चकिया द्वारा श्रावण शुक्ल पक्ष त्रयोदशी सोम प्रदोष व्रत महापर्व के पावन अवसर पर जनकल्याण के लिए द्वादशा पार्थिव ज्योतिर्लिंग महारुद्राभिषेक का आयोजन रविवार की शाम नगर के मां दुर्गा मंदिर परिसर पूर्वी बाजार में आयोजित किया गया। महा रुद्राभिषेक में नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के लोग भारी संख्या में पहुंचकर भाग लियें। वहीं महा रुद्राभिषेक से एक बार जहां समूचा नगर गुंज उठा तो वहीं पूरा मंदिर परिसर भक्तों की भीड़ से खचाखच भरा रहा। रविवार की शाम एक बार महा रुद्राभिषेक से पूरा नगर भक्तिमय हो उठा। उज्जैन महाकाल का विशेष श्रृंगार किया गया। जो भक्तों में मुख्य आकर्षण का केंद्र रहें। वहीं भक्तों ने विधिवत पूजा अर्चना किया।

पूजा अर्चना करने के दौरान भक्तों ने भगवान से अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए मन्नते मांगी। वहीं युवा विकास मंच द्वारा शाय काल में विशेष भजन संध्या का आयोजन किया गया था। भजन संध्या के दौरान बम-बम बोल रहा है काशी आदि भक्ति गीतों पर भक्त एक बार झूम उठे। वहीं महा रुद्राभिषेक के मुख्य वक्ता मां विध्यवाशिनी धाम से आए दस महाविद्या उपासक स्वामी आशीष चैतन्य जी महाराज, मंगलम दीपक जी महाराज महंत भगवती मठ दिव्य चेतना जागृति आश्रम एवं महाभिषेक कार्यक्रम में काशी के प्रकांड विद्ववान आचार्य अजीत तिवारी, सुजित तिवारी आचार्य शिवानंद जी और उनकी टीम के नेतृत्व में संपन्न हुआ। इन मुख्य वक्ताओं द्वारा भक्तों को आशीषवचन भी प्राप्त हुआ।

इस दौरान सभासद त्योति गुप्ता, प्रमुख समाजसेविका आरती जायसवाल, मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह, अधिशासी अभियंता लघु सिंचाई  इं. जीएस गुप्ता, वैभय मिश्रा, आशु गुप्ता, सभासद रवि गुप्ता, व्यापारी नेता मोहन सेठ, सुजित जायसवाल, समाजसेवी रुद्रप्रकाश गुप्ता, वेद प्रकाश गुप्ता, अजय गुप्ता उर्फ शिव जी, युवा विकास मंच के प्रमुख समाजसेवी मनीष जायसवाल (एचपीजीपी), रोहित सोनकर, अंकित मद्धेशिया, प्रियांशु जायसवाल, शुभम गुप्ता, सत्यम जायसवाल, आलोक शाहु, प्रभात कुशवाहा, राजन गुप्ता, अवनीष चंद्रा, विष्णु जायसवाल, अभय मोदनवाल, दीपक चौहान, अमरदीप मोदनवाल, राहुल गुप्ता, डा. मनीष विश्वास, विकास केशरी, मनीष जायसवाल, आशु जायसवाल, मनोज जायसवाल सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *