Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

धमाके से उड़ा घर…..मां, बेटे की मौत, पड़ोसी बोले. मकान में बनते थे पटाखे, पुलिस ने कहा गैस सिलिंडर फटा……

लखीमपुर खीरी के जंगबहादुरगंज में शुक्रवार की सुबह एक मकान में हुए विस्फोट से पूरा मोहल्ला दहल गया। इस हादसे में मां.बेटे की मौत हो गई। सात लोग घायल हो गए थे। हादसे की वजह को लेकर तरह.तरह की चर्चाएं होती रहीं। पुलिस सिलिंडर में विस्फोट की बात कह रही है। हालांकि पड़ोसियों का कहना है कि सिलिंडर में विस्फोट से पूरा घर तबाह नहीं होता। यह बारूदी धमाका है। कुछ ने दबी जुबान से घर में पटाखा सामग्री बनने की बात कही।

कस्बा जंगबहादुरगंज में इंटरलॉकिंग ईंट प्लांट के निकट बब्बू का मकान है। यहां शाहजहांपुर के तिलहर थाने के डभौरा निवासी मोहम्मद नबी परिवार के साथ किराये पर रहते थे। शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे अचानक तेज विस्फोट हुआ और पूरा मकान ध्वस्त हो गया। हादसे में मोहम्मद नबी की 30 वर्षीय पत्नी हलीमा और 14 वर्षीय बेटे जीशान की मलबे में दबकर मौत हो गई। जबकि मोहम्मद नबी, बब्बू और उसकी पत्नी नूरबानो, पुत्री अलीना, मोहम्मद शमद, अरमान, सोनम घायल हो गए।

धमाके से हिल गए पड़ोसियों के मकान

घटना के वक्त आसपास रहने वाले अधिकांश लोग अपने.अपने घरों में सोए थे। इसी समय बब्बू के मकान में तेज धमाका हुआ और पूरा मकान ढह गया। धमाका इतना तेज था कि कुछ पड़ोसियों के मकान भी हिल गए। कुछ में दरारें भी आ गईं। मकान हिला तो लोग उठे और बाहर की ओर भागे।

पता चला तो बब्बू के मकान के पास भीड़ जमा हो गई। मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिशें शुरू हो गईं। हादसे में बब्बू के किराएदार नवी मोहम्मद की पत्नी हलीमा व बेटे जीशान की मौत हो गई। विस्फोट इतना तेज था कि पड़ोसी लल्लू पाल का मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया। लल्लू की बछिया की मौत मलबे में दबकर हुई।

कक्षा आठ का छात्र था जीशान

मृतक जीशान कस्बे के केन ग्रोवर्स इंटर कॉलेज में पढ़ता था। वह कक्षा आठ का छात्र था। मृतक जीशान एक वर्ष पूर्व परिवार के साथ जंगबहादुरगंज आया था। विस्फोट में छात्र की मौत की सूचना पर कॉलेज में शोकसभा की गई। सूचना मिलते ही बब्बू और मोहम्मद नबी के सगे.संबंधी भी पहुंचे। रोते.बिलखते परिजनों को ढांढस बंधाया।

मकान मालिक के परिवार को आईं चोटें

इस हादसे में मकान मालिक बब्बू के परिवार के कई सदस्यों को चोट आई है। खुद बब्बू भी घायल हो गए। उनकी पत्नी व बेटी का इलाज हो रहा है। गनीमत रहीं कि जहां हादसा हुआ, वहां घनी बस्ती नहीं थी। थोड़ी.थोड़ी दूर पर कुछ मकान ही बने थे। लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *