चकिया : छात्रों ने किया प्रदर्शन, परीक्षा नियंत्रक अयोग्य है…… विश्वविद्यालय की तानाशाही नहीं चलेगी, प्राचार्या ने समझाया, दो बार भेजा गया पत्र
चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
नगर स्थित सावित्री बाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को सुबह दस बजे छात्रों द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। छात्रों का आरोप है कि उन्होंने बीए फर्स्ट सेमेस्टर और द्वितीय सेमेस्टर का एग्जाम दिया था और उन्होंने 75 प्रश्नों में 70 पर सही-सही टिक लगाया था यानी कि 75 प्रश्नों में 70 सही किया था कई बच्चों ने 65 भी सही किया है लेकिन उन्हें बस 30 , 35 , 42 नंबर ही दिया गया।

महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर डाक्टर संगीता सिन्हा ने किसी प्रकार छात्रों को समझा बुझाकर धरना समाप्त कराया। प्राचार्या ने कहा कि छात्रों की समस्या को संज्ञान में लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन को 2 बार पत्र भेजा गया था। मैं स्वयं मंगलवार को विश्वविद्यालय जाकर कुलपति जी से मिलकर छात्रों की समस्या को अवगत कराऊंगा।

छात्रों का आरोप है कि बहुत से विद्यार्थियों का बैक भी लगा है और साइन होते हुए भी रिजल्ट पर अब्सेंट दिखाया गया है। विद्यापीठ ने विद्यार्थियों के रिजल्ट को जांचने में गड़बड़ी की है विद्यार्थियों का अनुरोध है कि विद्यापीठ परीक्षा नियंत्रक OMR शीट फिर से चेक कराएं आपको बता दें की बीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा लिखित हुआ था। द्वितीय सेमेस्टर का परीक्षा वैकल्पिक हुआ था वैकल्पिक होने के कारण बच्चों को विश्वास है कि उन्होंने उत्तर सही सही लिखा था किंतु विद्यापीठ द्वारा नंबर कम दिया गया और विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया।

इस दौरान हिमांशु श्रीवास्तव, लकी जायसवाल, सूरज, अविनाश चौधरी, संदीप,दीपक, शौर्य प्रताप, प्यासा, श्रद्धा जायसवाल, शैलबाला,कशिश, आदि सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे