Sunday, May 12, 2024
Uncategorized

चकिया : इस स्कूल के छात्र ने विदेश में जाकर फहराया परचम, भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष व डायरेक्टर ने किया सम्मानित…..…. अन्तर्राष्ट्रीय चैम्पियन में जिला मेडल

 

सिल्वर बेल्स स्कूल में कक्षा बारहवीं का हैं अमन कुमार छात्र

चकिया, चंदौली। सिल्वर वेल्स स्कूल के कक्षा 12 का छात्र अमन कुमार अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भाग लेकर ब्रोंज मेडल जीतकर अपने स्कूल सहित देश का नाम रोशन कर दिया। अमन कुमार अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप 2023 काठमांडू, नेपाल में जाकर 65 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया था। जिसमें वह अपना दबदबा बनाते हुए ब्रोंज मेडल पर कब्जा किया। जिससे सिल्वर बेल्स स्कूल सहित जनपद का नाम अमन ने रोशन कर दिया।

बतादें कि सीटों कराटे एसोसिएशन ऐम्स इंटरनेशनल एकेडमी डोजो नेपाल द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में चकिया के सिल्वर बेल्स स्कूल के छात्र अमन कुमार 65 किलो भार वर्ग में प्रतिभाग किया था। जिसमें प्रथम स्थान लाते हुए अमन कुमार ब्रोंज मेडल जीतकर स्कूल सहित देश व जनपद का नाम रोशन कर दिया।


अमन कुमार ने बताया कि कराटे बॉक्सिंग ट्रेनर अंतरराष्ट्रीय कोंच नीरज गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन में यह मेडल हासिल हुआ है। इसी तरह आगे भी अनेकों मेडल हासिल करने कि अमन कुमार ने बात कही।

सिल्वर बेल्स स्कूल के डायरेक्टर प्रभात जायसवाल व सेक्रेटरी भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष सुषमा जायसवाल ने कहा कि हमारे विद्यालय का छात्र अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ब्रोंज मेडल जीते हुए विद्यालय सहित जनपद व पूरे देश का नाम रोशन कर दिया। उन्होंने बताया कि जितना खुशी छात्र अमन कुमार को है उतना ही विद्यालय परिवार सहित हम सभी को है। इसी तरह हमारे विद्यालय के छात्र देश विदेश में जाकर अपना परचम लहराते रहे। उनके साथ विद्यालय की शुभकामनाएं बराबर रहेगी

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *