Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया: जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा पैतृक गांव,, सीएम योगी ने किया घोषणा, राज्य सरकार 50 लाख रुपए का देगी आर्थिक मदद…….…मिलेगा नौकरी, जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम, घर पहुंचे राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल, DM , विधायक, भाजपा जिलाध्यक्ष, चेयरमैन……सीएम योगी ने कहा

मुख्यमंत्री ने मणिपुर में अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद चन्दौली निवासी असम राइफल्स के जवान श्री आलोक राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी

शहीद के परिजनों को 50 लाख रु० की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा

शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री आलोक राव के नाम पर करने की भी घोषणा
शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार शहीद जवान के
परिजनों के साथ : मुख्यमंत्री

लखनऊ/ चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने मणिपुर में अज्ञात सशस्त्र व्यक्तियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए जनपद चन्दौली निवासी असम राइफल्स के जवान श्री आलोक राव को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है ।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने शहीद के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जनपद की एक सड़क का नामकरण शहीद श्री आलोक राव के नाम पर करने की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री जी ने शहीद श्री आलोक राव के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। प्रदेश सरकार द्वारा शहीद जवान के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जाएगी।

आज दोपहर सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर तिरंगा यात्रा निकाला गया। नम आंखों से पार्थिव शरीर को श्रद्धांजलि दिया गया। तिरंगा यात्रा में विधायक कैलाश आचार्य, जिलाध्यक्ष अभिमन्यु सिंह , चेयरमैन गौरव श्रीवास्तव, डाक्टर प्रदीप मौर्या, शिवरतन गुप्ता, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मीरा जायसवाल, सूर्य मनी तिवारी, मुश्ताक अहमद, प्रभु नारायण यादव, प्रीतम जायसवाल, बब्बन यादव सहित अन्य लोगों ने नगर में श्रद्धांजलि दिया। वहीं जिलाधिकारी जवान के घर पहुंचकर श्रद्धांजलि दिए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *