”जादुई छड़ी” : 1.5 करोड़ का बजट जारी, उसी दिन काम और भुगतान भी हुआ, चार निलंबित
पीडब्ल्यूडी में बजट खपाने का अजब खेल सामने आया है। पूर्वांचल में बिहार बॉर्डर पर स्थित एक सड़क के निर्माण के लिए 31 मार्च को 1.5 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया। उसी दिन मौके पर काम दिखाने के बाद भुगतान भी कर दिया गया। विभाग की यह ”जादुई छड़ी” सामने आने पर सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। उच्च स्तर से अधिशासी अभियंता समेत चार अभियंताओं को निलंबित करने का फैसला ले लिया गया है।



गाजीपुर के निर्माण खंड में बिहार बॉर्डर पर दिलदार नगर-देवल संपर्क मार्ग है। इस सड़क के नवीनीकरण के लिए पिछले वित्त वर्ष के अंतिम दिन 31 मार्च को 1.5 करोड़ रुपये जारी किए गए। दो फर्जी बिल बनाकर उसी दिन एक फर्म के लिए भुगतान भी कर दिया गया। पूरे मामले की शासन ने गाजीपुर के जिला प्रशासन से जांच कराई तो वित्तीय अनियमितता की पुष्टि हुई। हालांकि, बताते हैं कि जांच में मामला पकड़ में आने के बाद स्थानीय इंजीनियरों ने आनन-फानन में मौके पर काम भी करा दिया।