Monday, May 13, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

……..चकिया ब्लाक में देखते हुए स्थापित किया गया वार रुम, 24 घंटे सुनी जायेगी समस्या, रखा जायेगा नजर, दो-दो कर्मचारियों की तीन सिफ्ट में लगी ड्यूटी, बीडीओ रख रहे हैं नजर…..इन नंबरों पर करें फोन……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। बढ़ती तपन में पेयजल की समस्या के साथ-साथ संचारी रोग के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में चलाये जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान व बढ़़ते कोरोना के प्रभाव को देखते हुए क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होती है तो कोई भी इसकी सूचना फोन करके या आफिस में जाकर दे सकता है। जहां तैनात कर्मचारी समस्या को नोट कर संबंधित सचिव के साथ-साथ उच्चाधिकारियों को अवगत करायेंगे। इसके लिए 6 मोबाइल नंबर जारी किये गये हैं।

सुबह 6 बजे से 2 बजे तक मनोज कुमार 9695364926 व दिलीप कुमार पंकज 6393141878 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं दोपहर 2 बजे से रात्रि 10 बजे तक विवेक कुमार 7905118353 व अरविंद कुमार भारती 9794885170 पर फोन कर सकते हैं। रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक राजेन्द्र दास 8009256071 व प्रेमचंद्र 9935554017 पर फोन करके सूचना दे सकते हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी रविन्द्र प्रताप यादव ने बताया कि डीएम के निर्देश पर व्यवस्थित 24 घंटे संचालित होने वाला वार रुम स्थापित किया गया है। जिसपर तीन सिफ्ट में कुल 6 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। किसी भी गांव में पेयजल व स्वच्छता की समस्या उत्पन्न होती है तो कोेई भी इन नंबरों पर फोन करके अपनी समस्या नोट करा सकता है। तैनात कर्मचारी उन समस्या को संबंधित सचिव व एडीओ पंचायत को अवगत करायेंगे। कोविड के बढते प्रभाव को देखते हुए यह वार रुम काफी मददगार साबित होगा। इसका उद्देश्य है कि लोगों को अपनी समस्या के लिए दूर दराज गांवों से ब्लाक न आना पड़े। किसी भी प्रकार की लापरवाही कर्मचारियों द्वारा बरती नहीं जायेगी। इसका प्रतिदिन मानिटरिंग किया जायेगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *