Thursday, April 24, 2025
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया में नगर पंचायत अध्यक्ष पद व वार्ड मेंबरों की सूची सपा, भाजपा व बसपा द्वारा जारी नहीं करने से बढ़ी प्रत्याशियों की धड़कने, भले ही नामों पर मुहर अभी तक न लगा हो, अधिकतर प्रत्याशियों ने परचे खरीद लिए है, आज शाम या कल तक हो सकता है……..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दिया है। प्रथम चरण के लिए 17 अप्रैल तक नामांकन किये जायेंगे। चार मई को मतदान भी होगा। जिसमें वाराणसी, चंदौली सहित कई जनपद शामिल है। लेकिन आज 15 अप्रैल हो गया है। लेकिन सपा, भाजपा, बसपा सहित कई राजनीतिक दलों ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं।

चकिया नगर पंचायत में नामांकन के लिए मात्र दो ही दिन शेष बचे हैं। सभी की निगाहें भाजपा व सपा के टिकट पर टिकी हुई है। टिकट के दावेदारों की संख्या अधिक होने से जैसे-जैसे समय बीत रहा है वैसे-वैसे धड़कने भी तेज हो रही हैं। अध्यक्ष के साथ-साथ वार्ड मेंबरों के लिए भी प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की गई है। प्रत्याशियों के साथ-साथ मतदाता भी असमंजस्य में पड़े हुए है। वहीं चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी चाहे अध्यक्ष पद पर हो या वार्ड सभासद के लिए हो, वे चाहकर भी खुलकर प्रचार नहीं कर पा रहे हैं। लेकिन डोर-टू-डोर जाकर वोट मांगते देखे जा रहे हैं। लेकिन यह तय नहीं हो पा रही है वे वोट स्वयं के लिए मांग रहे हैं या पार्टी जिसे उम्मीदवार बनायेगी उसके लिए मांग रहे हैं। सभी भावी प्रत्याशियों को टिकट का इंतजार है। सूत्रों की माने तो आज देर शाम या कल दोपहर तक सपा, भाजपा, बसपा अपना उम्मीदवार मैदान में उतारेगी। क्यों कि कल के बाद मात्र एक दिन ही समय शेष है। भावी उम्मीदवार भले ही घोषणा अन्य पार्टियों द्वारा प्रत्याशियों की न की गई हो। परंतु भावी उम्मीदवार परचा खरीद लिये हैं।

 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *