चंदौली जिले से यह 5 व्यक्ति हुए बाहर………. एडीएम के न्यायालय ने किया जिला बदर
चंदौली। आज न्यायालय अपर जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने जिले के 5 व्यक्तियों को जिला बदर करने का फैसला सुनाया। अब यह 5 व्यक्ति जिले से बाहर रहेंगे।
न्यायालय अपर जिलाधिकारी मजिस्ट्रेट की कोर्ट ने दुल्हीपुर निवासी थाना मुगलसराय के छोटक सोनकर, अलीनगर थाना अन्तर्गत गंजख्वाजा निवासी जय प्रकाश उर्फ नक्छेद व आलमपुर निवासी अभिषेक यादव को जिला बदर किया। इसी के साथ ही डेढगांवा निवासी थाना धीना व इलिया थाने के खरौझा निवासी पारस यादव को भी जिला बदर किया। जिला बदर हुए व्यक्ति जिले से अवधि काल बाहर रहेंगे। अगर वो चुप छुपाकर जिले में कही रहते हैं तो पुलिस उनको गिरफ्तार कर लेगी।