आकांक्षा दुबे केस का एक और CCTV फुटेज आया, उस दिन इस तरह से खुला कमरा नंबर 105 का दरवाजा
वाराणसी।
भोजपुरी अभिनेत्री आकांक्षा दुबे मामले में एक और वीडियो सामने आया है। ये वीडियो आकांक्षा की मौत के बाद का है जब अभिनेत्री के कमरे का दरवाजा नहीं खुल रहा था तब फिल्म यूनिट के लोगों के कहने पर होटल मैनेजर ने मास्टर की से कमरे का दरवाजा खोला था।
बता दें कि शनिवार को भी केस से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। फुटेज बीते शनिवार की रात का महमूरगंज स्थित उस क्लब का था जहां वह एक दंपती के साथ पार्टी के लिए गई थी। वीडियो में आकांक्षा झूमते हुए दिखाई दे रही थीं। इसी पार्टी के अगले दिन उनका शव सारनाथ क्षेत्र स्थित होटल के कमरे में मिला था। इससे पहले सारनाथ क्षेत्र स्थित जिस होटल में आकांक्षा ठहरी थीं, उससे संबंधित सीसी फुटेज शुक्रवार को सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
Related posts:
दर्दनाक हादसा, स्कूल बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवकों की मौत, बच्चों में मची चीखपुकार.....
मंदिर में गांजा पीने से किया मना तो पुजारी के चेहरे पर फेंका ज्वलनशील पदार्थ, चढ़ावे में भी हिस्सा म...
विधायक मेरी हत्या करवा सकते हैं, मौत से पहले जीतू ने बनाया था वीडियो, कहा. सब पावर का गलत इस्तेमाल क...