सारस के दोस्त आरिफ पर मुकदमा दर्ज करने पर भड़के पूर्व सीएम अखिलेश यादव.……. बोले- अन्य मामलों पर भी कार्रवाई क्यों नहीं
लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज़ नेटवर्क
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सारस से दोस्ती कर चर्चा में आए आरिफ के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि आरिफ पर सिर्फ इसलिए कार्रवाई हो रही है क्योंकि मैं उससे मिलने चला गया। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री के एक जानने वाले के हाथी ने कुछ लोगों को मार दिया था। उस पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई है?
अखिलेश यादव योगी सरकार के छह साल के पूरे होने पर सरकार द्वारा पेश की गई उपलब्धियों के दावों पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास की बात करने वाले जाति जनगणना पर बात नहीं करते हैं। बिना जाति जनगणना सबका साथ सबका विकास नहीं हो सकता है।



