थाने में युवक ने चाकू से काट लिया अपना गला, खून का धारा बहते ही उड़े पुलिसकर्मियों के होश
आगरा के थाना अछनेरा में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने चाकू से अपने गले पर वार कर लिया। जैसे ही युवक के गले से खून की धारा बही तो पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में उसे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।


पत्नी से हो गया था विवाद
थाना अछनेरा कस्वा निवासी उमाशंकर पुत्र बनारसी का अपनी पत्नी काजल से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। काजल की मां मीना अपनी बेटी को अपने साथ मायके ले जाने लगी, तो उमाशंकर ने हाल ही में हुए बच्चे को नहीं ले जाने दिया। इस विवाद के बाद दोनों मां-बेटी थाने पहुंच गईं और पुलिस से शिकायत की।
थाने में काट लिया खुद का गला
पुलिस ने उमाशंकर को थाने बुलाकर बिठा लिया। थाना परिसर में ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा। इसी दौरान बच्चे के साथ रखे चाकू पर उमाशंकर की नजर पड़ी, तो चाकू से उमाशंकर ने अपनी गर्दन पर वार कर लिया। इसके साथ ही उसकी गर्दन से खून की धारा बहने लगी। ये देख पुलिस में हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस घायल को लेकर अस्पताल दौड़ी। जहां से युवक की हालत को देख आगरा रैफर कर दिया गया है। थाना परिसर में पुलिस के सामने हुई घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।