Sunday, April 28, 2024
नई दिल्ली

भुखमरी की कगार पर पाकिस्तान, गेहूं के भीषण संकट से आटे के लिए हो रही मारामारी, दाम आसमान पर……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

इस्लामाबाद। पाकिस्तान की खस्ताहाली से हर कोई वाकिफ है। पड़ोसी मुल्क में महंगाई का आलम यह है कि कभी बिजली कटोती की जा रही है तो कभी तेल के दामों में इजाफा किया जा रहा है। इस बीच अब पाक में गेहूं की भयंकर कमी देखने को मिल रही है। पाकिस्तान को 23 लाख मीट्रिक टन की शुद्ध गेहूं की कमी का सामना करना पड़ रहा है।

पाकिस्तान नेशनल असेंबली के सदस्य और राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा और अनुसंधान मंत्री तारिक बशीर चीमा ने संसद में दिए एक बयान में कहा कि पाकिस्तान वर्तमान में गेहूं की बड़ी कमी का सामना कर रहा है।

23 लाख मीट्रिक टन गेहूं की कमी

द न्यूज इंटरनेशनल के अनुसार, पाक में 23ण्7 लाख मीट्रिक टन गेहूं की कमी देखने को मिल रही है। इस साल देश में कुल गेहूं 28.42 मिलियन टन रहा तो वहीं गेहूं का उत्पादन 26.389 मिलियन टन ही हो पाया। पाक के मंत्री ने बताया कि देश में गेहूं की मांग 2.37 मिलियन टन की है और स्टॉक 2.031 मिलियन टन ही रह गया है। इस कमी के कारण देश में आटे की भी मारामारी हो गई है।

गेहूं पाने के लिए हो रही छीना झपटी

वर्तमान में पाकिस्तान के कुछ हिस्सों खैबर पख्तूनख्वा, सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों में गेहूं की कमी इतनी हो गई है कि लोग छीना झपटी पर उतर आए हैं। वहीं कई जगहों पर भगदड़ की सूचना भी सामने आई है। लोग आटा पाने के लिए मारपीट तक कर रहे हैं।

आटा पाने के लिए घंटो लाइन में लग रहे लोग, दामों में तेजी जारी

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान नकदी की तंगी से तो दो.दो हाथ कर ही रहा है। लेकिन देश में रोजाना हजारों लोग सस्ते आटे की थैलियां लेने में घंटों बिता रहे हैं। बता दें कि पाकिस्तान पहले से ही आटे की कमी का सामना कर रहा है और आटे के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। यहां तक की आटा कारोबारियों और तंदूर मालिकों के बीच कई बार झड़पें भी देखने को मिल रही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *