नई दुल्हन का खौफनाक अंत: मां ने दरवाजा खोला तो बिस्तर पर पड़ी थी बहू की लाश, लटक रहा था बेटे का शव
लखनऊ, पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
मुरादाबाद के मझोला के गायत्री नगर में शनिवार रात सब्जी विक्रेता रवि सैनी (26) ने पत्नी किरण (25) की हत्या के बाद खुदकुशी कर ली। दोनों की शादी साढ़े तीन माह पहले 30 सितंबर 2022 को हुई थी। पुलिस वारदात का कारण स्पष्ट नहीं कर सकी है।

रवि की मां मायावती ने बताया कि शनिवार रात वह छोटे बेटे पुष्पेंद्र के साथ ठेले पर सब्जी बेच रही थीं। रवि और किरण घर पर थे। घर में बर्तन धोने वाली किशोरी पहुंची तो आवाज देने पर भी दरवाजा नहीं खुला। उसने यह जानकारी उन्हें ठेले पर पहुंचकर दी। इस पर उन्होंने पुष्पेंद्र के साथ घर का रुख किया। उन्हें भी दरवाजा खुलवाने में कामयाबी नहीं मिली तो पुष्पेंद्र ने दरवाजा तोड़ दिया।
घर के भीतर कमरे में किरण मृत अवस्था में बेड पर पड़ी थी, जबकि रवि का शव पंखे के कुंडे से बंधे दुपट्टे पर लटका हुआ था। जिंदगी की उम्मीद में दोनों को निजी अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया।