पूर्य सीएम को यहां हेलिकॉप्टर उतारने की नहीं मिली अनुमति, प्रशासन ने बताई वजह……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
यूपी स्थित झांसी में प्रशासन ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के हेलिकॉप्टर को उतरने के लिए परमिशन नहीं दी है। सपा ने पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर के लिए अनुमति मांगी थी। लेकिन झांसी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इस संबंध में झांसी के एसएसपी ने जानकारी दी है।
सपा प्रमुख के हेलिकॉप्टर को उतरने के लिए झांसी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। इस संबंध में झांसी एसएसपी ने बताया, कल ही हमारे पास पत्र आया और अचानक ही वह हमसे पूछ रहे हैं। इसके लिए पहले से उनको अनुमति लेनी थी। पुलिस लाइन में काम चल रहा है इसलिए अनुमति नहीं दी जा रही है। वे सपा के पूर्व विधायक से जेल में मिलने के लिए आ रहे थे।
Related posts:
यूपी के 75 जिलों में से सिर्फ तीन में करेंगे भारत जोड़ो यात्रा] तीन जनवरी से होगी शुरु------
मास्क नहीं लगाने पर पुलिस ने युवक के हाथ पैर में ठोंकी कील, एसएसपी ने कराई जांच तो खुला बड़ा राज.......
25 साल की चाची से भतीजे को हुआ प्यार, फिर बेमेल इश्क में मचा कत्लेआम, दिमाग को हिला देगी ये लव स्टोर...