Friday, May 3, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चकिया से हुआ शुरुआत, विधायक व सीडीओ ने काटा फीता, डीएम ने निरीक्षण कर ली जानकारी, डीएम के हाथों पाकर चहके छात्र……मोबाइल का प्रयोग सोशल मीडिया पर नहीं बल्कि…..चकिया में लगवायें नौग्रह…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चकिया, चंदौली। शुक्रवार को स्थानीय ब्लाक परिसर में चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बृहद कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन विधायक कैलाश खरवार व सीडीओ अजितेंद्र नारायण ने मां सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर फीता काटकर किया। वही डीएम ने कैंप में लगे विभिन्न स्टालों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक जानकारी हासिल कीं और कैंप में विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों से रिपोर्ट भी जाना। डीएम, विधायक ने स्मार्ट फोन, पेंशन स्वीकृति, आवास, स्वीकृति, 66 लाख का समूहों को ऋण वितरित किये

बतादें कि चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत स्थानीय ब्लाक परिसर में वन विभाग, बैंक, चिकित्सा विभाग, कृषि विभाग, पुलिस विभाग, सेवायोजन विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा स्टाल लगाकर कैंप में आये हुए विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी ली। वहीं लगे चिकित्सा सिविर में 105 मरीजों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए दवा भी प्राप्त किये। इसी के साथ ही पंचयती राज विभाग द्वारा लगाये गये शिविर से कुल 16 लोगों ने व्यक्तिगत शौचालय के लिए आवेदन भी किए। वहीं 63 लोगों को हैंडवास कराते हुए साबुन का वितरण किया गया। वहीं 36 का गोल्डेन कार्ड बनाये गये।

कैंप का शुभारंभ करने के दौरान विधायक कैलाश खरवार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ गरीबों को मिल रहा है। चलो चंदौली प्रशासन आप के द्वारा के तहत लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी होगी जिससे वे योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। सरकार का उद्देश्य है कि हर गरीब को जो डबल इंजन की सरकार उनके लिए भेज रही है वह निष्पक्षता से उन्हे मिले।

वहीं डीएम ईशा दुहन ने छात्रों को स्मार्ट फोन व लाभार्थियों को आवास का स्वीकृति पत्र वितरण करने के दौरान कहा कि चलो चंदौली प्रशासन आपके द्वार का कार्यक्रम प्रथम चरण में जनपद के प्रत्येक ब्लाकों में आयोजित किया जायेगा। जिसका शुभारंभ गुरुवार को चकिया ब्लाक से किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य है कि जो लोग कार्यालय पहुंचकर लाभ लेने से वंचित हो जाते है वे सीधे कैंप में पहुंचकर केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर उन योजनाओं का लाभ लें सकते हैं। द्वितीय चरण में यह कार्यक्रम प्रत्येक ब्लाक के सुदरगांवों में ऐसे ही आयोजित किया जायेगा। जिसमें हर कोई आगे आकर सहयोग कर सकता है। जैसे बच्चों को पढ़ाने, गांव को गोंद लेने, विद्यालयों में पुस्तकें वितरित करके।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण, पीडी सुशील त्रिपाठी, एसडीएम ज्वाला प्रसाद, पुलिस क्षेत्राधिकारी रघुराज, जिला कृषि अधिकारी बसंत दूबे, डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे, डीपीसी मनोज कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप, डीएफओ दिनेश सिंह, ब्लाक प्रमुख शंभू यादव, सीएमओ वाईके राय, रेजर चकिया योगेंद्र सिंह, डिप्टी रेंजर आनंद दूबे,  भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य, काशीनाथ सिंह, एडीओ पंचायत एनडी तिवारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. विकास सिन्हा, बीएसए सतेन्द्र सिंह सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

चिकित्सालय व पशु आश्रय केंद्र का डीएम ने किया निरीक्षण

चकिया, चंदौली। डीएम ईशा दुहन ने गुरुवार की शाम को ब्लाक स्थित पशु चिकित्सा कें्रद्र व पशु आश्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पशु चिकित्साधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ठंड का मौसम आ गया है। पशुओं को ठंड से बचाने के लिए हर संभव कदम उठाये। पशु आश्रय केंद्र का निरीक्षण करने के दौरान डीएम ने साफ सफाई का जायजा लिया। वहीं स्टाक रजिस्टर, भूसा आदि के बारे में जानकारी लेते हुए निर्देश दिया कि परिसर में हमेशा साफ सफाई रखें। पशुओं को दिये जाने वाले चारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। इस दौरान सीडीओ अजितेन्द्र नारायण, सीएमओ वाईके राय, पशु चिकित्साधिकारी, एसडीएम ज्वाला प्रसाद मौजूद रहे। वहीं डीएम ने मुरारपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का निरीक्षण कर वार्डेन से अन्य जानकारियां प्राप्त कीं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *