Wednesday, May 1, 2024
इलाहाबादउत्तर-प्रदेश

चंदौली सांसद, केंद्रीय मंत्री ने 25 युवाओं को दिए नियुक्ति पत्र, चहके युवा…..

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

प्रयागराज। रोजगार मेला.2.0 कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर के सभागार में केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डा. महेंद्र नाथ पांडेय ने अपने हाथ से 25 युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान कुल 173 नियुक्ति पत्र दिए गए।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले की सरकारें सीमित सोच की थीं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार प्रतिदिन नई सोच, नए विजन के साथ काम कर रही है। उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव केसीआर के उस बयान को आड़े हाथों लिया, जिसमें उन्होंने रोजगार मेले को लेकर तंज कसा था। केंद्रीय मंत्री ने स्पष्ट किया कि रोजगार मेला से अब तक लगभग एक लाख 46 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी मिल चुकी है। सरकार अपने लक्ष्य 10 लाख सरकारी नौकरियों को अगले वर्ष तक पूरा कर लेगी। केंद्रीय मंत्री दोपहर दो बजे के बाद कार्यक्रम स्थल से रवाना हो गए। वह ट्रेन से नई दिल्ली रवाना होंगे। इस दौरान डीआईजी सीआरपीएफ, कमाडेंट उदय प्रताप सिंह मौजूद रहे।

प्रयागराज जंक्शन पर किया गया जोरदार स्वागत

इससे पहले प्रयागराज आगमन पर केंद्रीय मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय का जंक्शन स्टेशन पर भाजपाइयों ने जोरदार स्वागत किया। रोजगार मेला नियुक्ति पत्र वितरण के लिए आए केंद्रीय मंत्री का भाजपा जिलाध्यक्ष विभव नाथ भारती और सासंद फूलपुर केशरी देवी पटेल ने बुके भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अन्य पदाधिकारी और भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *