चकिया: 161 छात्र टेबलेट पाकर चहके,, विधायक ने किया शुभारंभ……कर्णम मल्लेश्वरी के नाम खुला 2 लाख की लागत से बने जिम, काटा फीटा
161 छात्रों को विधायक ने वितरित किया टैबलेट
2 लाख की लगात से बने कर्णम मल्लेश्वरी जिम्नेजियम का फीटा काटकर विधायक ने किया उद्घाटन
संस्कार, सदभाव और समरसता के प्रति सजग रहें सभी छात्र – कैलाश खरवार

चकिया, चंदौली।
स्थानीय सावित्रीबाई फुले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वामी विवेकानन्द सभागार में बुधवार की सुबह 11:00 बजे प्रदेश सरकार द्वारा
टैबलेट वितरण कार्यक्रम का स्थानीय विधानसभा के विधायक कैलाश खरवार ने दीप प्रजलित करके किया का। इस दौरान विधायक ने कुल 161 छात्रों को टेबलेट का वितरण किया। वही महाविद्यालय के प्रशासनिक खंड में रुसा से लगभग 2 लाख की लगता से कक्ष संख्या 7 में बने कर्णम मल्लेश्वरी जिम्नेजियम का फीटा काटकर विधायक ने उद्घाटन किया ।

टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के दौरान विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार छाओं के हित में अनेक कदम उठाया जा रही है। टेबलेट वितरण कार्यक्रम कम मुख्य उद्देश्य कमजोर एवं अभावग्रस्त छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री सुनिश्चित करके समुचित तथा समावेशी शिक्षा कराना है। वही यह भी कहा छात्र इस तकनीक का सकारात्मक उपयोग करके अपने जीवन और के विभिन्न फलकों का विस्तार कर सूचना क्रांति के युग में सशक्त रूप से समाज,संस्कृति और अर्थव्यवस्था में भागीदारी सुनिश्चित कर सकते है । सभी छात्र शिक्षा प्राप्त करने साथ साथ संस्कार, सदभाव और समरसता के प्रति सजग रहें।

वहीं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ संगीता सिन्हा ने कहा कि छात्रों को उच्च शिक्षा में काफी मददगार साबित होगा स्मार्टफोन व टेबलेट। छात्र-छात्राओं के हित में प्रदेश सरकार ने ऐसी योजना संचालित की हैं। वही ने कहा कि महाविद्यालय में छात्रों के हित में कक्ष संख्या 7 में कर्णम मल्लेश्वरी जी के नाम पर मल्टी जिम खोला गया हैं। यह जिम सुबह 7 बजे खोला जायेगा। जिसमें छात्र छात्राएं आकर जिम का उपयोग कर सकते हैं। विद्यार्थियों को तकनीकी रूप से सशक्त सूचना क्रांति और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के युग में अपने बेहतर जीवन के अनुकूल तैयार कर सकते है।
इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, कैलाश प्रसाद जायसवाल वरिष्ठ अध्यापक डॉ अशोक प्रियदर्शी, डॉ कलावती, डॉ प्रियंका पटेल, डॉ अमिता सिंह, डॉ मिथलेश कुमार सिंह, श्री पवन कुमार सिंह, डॉ बिन्द कुमार, डॉ संतोष कुमार सिंह ,डर शमशेर बहादुर, डॉ सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं श्री विश्व प्रकाश शुक्ल सहित प्राध्यापक गण व राणा प्रताप सिंह, देवेन्द्र बहादुर सिंह, विपिन विश्वकर्मा, श्याम आदि कर्मचारी गण और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन रमाकान्त गौड़ व धन्यवाद ज्ञापन नोडल प्रभारी डॉ सरवन कुमार यादव ने किया ।