भजन.कीर्तन के बीच समाधि लेने जा रहा था तांत्रिक, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गड्ढे से निकाला…….
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
कुशीनगर। कुशीनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां तंत्र.मंत्र के चक्कर में शारदीय नवरात्रि के नवमी मंगलवार की रात तुर्कपट्टी थाने के गांव मछरिया के पांडेय पट्टी में समाधि लेने जा रहे बुजुर्ग तांत्रिक को पुलिस ने किसी तरह गड्ढे से बाहर निकाला। स्वजन को सौंपकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। तांत्रिक द्वारा यह कार्य स्वजन व ग्रामीणों को बिना बताए ही गुपचुप तरीके से किया जा रहा था कि ऐन वक्त पर पुलिस पहुंच गई। इस दौरान भजन.कीर्तन भी चल रहा था। पुलिस को देखते ही कीर्तन मंडली में शामिल महिला.पुरुष भाग निकले।
Related posts:
चकिया में यहां पहुंचे स्नातक एमएलसी, प्रथम आगमन जोरदार हुआ स्वागत......इस पर लगाया जमकर आरोप, कहा हो...
शर्मनाक, छात्राओं के साथ घिनौना काम करता था कंप्यूटर टीचर, सहायक अध्यापिका भी देती थी साथ! बाथरूम से...
वाह रे PWD, विभाग ने लगाया है गलत साइन बोर्ड, पढ़ेंगे तो श्रीकाशी विश्वनाथ धाम की बजाय पहुंच जाएंगे ...