चंदौली: जिले में महाअभियान चलाकर 19 हजार लोगों को लगाया गया निशुल्क डोज,, सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन
चंदौली: जिले में महाअभियान चलाकर 19 हजार लोगों को लगाया गया निशुल्क डोज,, सांसद ने फीता काटकर किया उद्घाटन
कोविड प्रीकॉशन डोज के लिए लगा मेगा कैंप
19000 लोगों को नि:शुल्क लगी प्रीकॉशनरी डोज
चंदौली |
जिले में बृहस्पतिवार को 18 से 59 वर्ष के लोगों को कोविड-की नि:शुल्क प्रीकॉशनरी (एहतियाती) डोज़ के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया। 10 ब्लॉकों के सीएचसी, पीएचसी और चिह्नित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों पर जनप्रतिनिधियों द्वारा शुभारंभ किया गया| जिले में 271 सत्र के माध्यम से 19000 लोगों को नि:शुल्क प्रीकॉशन डोज लगाई गयी |
राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ और लोग अपने कामकाज के लिए घर से बाहर निकाल रहें है | जीवन को गतिमान बनाये रखने के लिए एवं संक्रमण को जड़ से समाप्त करने के लिए हर व्यक्ति को प्रीकॉशन डोज लगा कर सुरक्षित रखना बेहद आवश्यक है| प्रिकॉशन डोज के छह महीने (26 सप्ताह) का अंतर होना आवश्यक
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वाई के राय ने बताया कि सरकार द्वारा बेहद महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है | वृहस्पतिवार को 18 साल से ऊपर के सभी पात्र लोगों को प्रीकाशनरी डोज का टीका नि:शुल्क टीकाकरण की सुविधा दी गई | जिन लोगों को दूसरी डोज का टीका लगे छह महीने का समय बीत चुका है उनका प्रीकॉशनरी डोज़ लगाना बेहद जरूरी है | आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर यह अभियान 15 जुलाई से शुरू होकर 75 दिन तक चलाया जा रहा है|
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर बी शरण ने बताया कि जिले में लगभग 65 प्रतिशत लोग प्रीकॉशन डोज़ से बचे हैं जिसमें आज का 36000 प्रीकॉशन डोज लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 19000 लोगों को डोज दिया गया है | गुरुवार को 271 सत्र के माध्यम से 19000 लोगो को प्रीकॉशन डोज लगाई गई |
फोटो- चकिया में

लाभार्थी – ब्लॉक धानापुर निवासी अनिल श्रीवास्तव (62) ने कहा कि छह महीने पहले दूसरी डोज़ लगी थी | आज के आयोजन ने तीसरी डोज़ लगाई गई | अभी भी कोरोना के मरीज एक – दो मिल रहें है | इसलिए प्रीकॉशनरी डोज़ लगवाना बहुत जरूरी था | धानापुर के ही सुनील (43) ने कहा कि अभी भी कोरोना का डर है क्योकि अभी भी पूरी तरह से कोरोना का संक्रमण खत्म नहीं हुआ है | टीका से ही कोरोना से लड़ा जा सकता है | टीके के कारण ही आज हम सब सुरक्षित है |