स्कूटी हटाने को लेकर पड़ोसियों के बीच झगड़े में सड़क पर गिर गई गर्भवती, पेट में पल रहे तीन बच्चों की मौत……
पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
यूपी के फिरोजाबाद में स्कूटी हटाने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े के दौरान एक गर्भवती गिर गईं। इससे उनके गर्भ में पल रहे तीन बच्चों की मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार फिरोजाबाद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के सरजीवन नगर की कुशवाहा गली में दो दिन पहले पंकज कुमार अपनी पत्नी को लेकर डॉक्टर के यहां जा रहे थे। पत्नी छह महीने की गर्भवती थीं। डॉक्टर के यहां जाते वक्त रास्ते में खड़ी एक स्कूटी से उनकी स्कूटी टच हो गई। इसको लेकर पंकज का पड़ोसी से विवाद हो गया। आरोप है कि पड़ोसी स्कूटी को न हटाने की जिद पर अड़ गया। देखते ही देखते वहां मारपीट होने लगी। इसी दौरान गर्भवती सड़क पर गिर पड़ी। इससे उनकी हालत बिगड़ गई।
Related posts:
चकियाः नारायण दास अध्यक्ष तो लाल प्रताप बने महामंत्री, पंकज कुमार सिंह को 60 वोटों से नारायण दास याद...
जिंदा जलाकर युवक की हत्याः अपहरण कियाए 10 लाख की फिरौती मांगी, पुलिस को बताने पर बोरे में भरकर लगा द...
चकियाः अचानक यहां गिरी आकाशीय बिजली युवक सहित दो भैंस की मौत, मचा कोहराम, एसडीएम ने कहा.......