Wednesday, May 22, 2024
Uncategorized

चकिया: रोडवेज विभाग बाहरी व्यक्ति से संग्रह करा रहा था बेरोजगारों  का फार्म,, सूचना पर पहुंची पुलिस और भाजपा नेता, उठे सवाल……..उपर से नीचे कराया फार्म छंटनी का कार्य, चेताया निष्पक्षता से  हो  संविदा भर्ती

रिपोर्ट – राम आशीष भारती
चकिया, चंदौली। बुधवार की दोपहर 1:00 बजे से 3:00 बजे तक स्थानीय सरकारी बस स्टैंड में संविदा चालकों की भर्ती प्रक्रिया आयोजित की गई थी। संविदा चालक भर्ती में जनपद सहित अन्य जिले के युवाओं की हुजूम सुबह से ही उमड़ चुकी थी।
विभाग गेट बंद कर बाहरी व्यक्ति से बेरोजगारों का फार्म जमा कराने का मामला उठा। इसी बीच भर्ती होने आए बेरोजगार युवकों ने इसकी सूचना  भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष सिंह को दिया। वहीं चौकी प्रभारी पुलिस भी पहुंच गए। भाजपा नेता आशु गुप्ता, सारांश केशरी व सभासद राजेश चौहान पहुंच गए। पुलिस ने बाहरी व्यक्ति को कमरे से बाहर कराया। वहीं कर्मियों को भाजपा नेताओं ने चेताया कि निष्पक्षता के भर्ती करें। इस मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जायेगा। छत फार्म छंटनी का कार्य नीचे करवाया गया। जिससे युवक देखते रहें। तब जाकर बेरोजगार युवाओं ने राहत की सांस लिया। कुछ लोगों ने बताया कि संविदा बस चालकों की 40 की संख्या में स्थानीय बस स्टैंड पर भर्ती होनी है। लेकिन जब विभाग ऐसा करेगा तो कैसे हम भर्ती हो पायेंगे।
बता दें कि बुधवार की दोपहर 1:00 बजे से स्थानीय सरकारी बस स्टैंड में संविदा पर चालकों की भर्ती हो रही थी। बाहरी व्यक्ति के हावी होने पर विभाग के निष्पक्षता पर सवाल उठना लाजिमी हैं। मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज हरिकेश व बीजेपी के नेता पहुंच कर बाहरी व्यक्ति  को भर्ती स्थल से बाहर किया। तब जाकर बेरोजगार युवाओं ने राहत का सांस लिया। बेरोजगार युवाओं को उम्मीद जगी कि  नेताओं के आने से शायद उनकी बस चालक की पोस्ट पर नियुक्ति हो जाए। 

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *