Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली DM हुए नाराज, जिले के 3 अधिकारियों का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश…….. लापरवाही पर जिले के सभी BDO और ADO पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का दिया

डीएम ने सभी बीडीओ एवं एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का दिया निर्देश
चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
शक्रवार की दोपहर कलेक्ट्रेट सभागार   जिलाधिकारी  संजीव सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शासन की प्राथमिकताओ एवं विकास कार्यक्रमो के 37 बिंदु की समीक्षा बैठक में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं में घोर लापरवाही/शिथिलता बरते जाने पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए, जिला विकास अधिकारी व जिला पंचायत राज अधिकारी का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही जनपद के सभी 9 ब्लाकों के खण्ड विकास अधिकारी एवं सभी 9 एडीओ पंचायत अधिकारियों का प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने के निर्देश जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को दिए।
           बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनपद में संचालित विकास कार्यक्रमों व योजनाओं का क्रियान्वयन समयान्तर्गत पूरी पारदर्शिता के साथ हो। सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को मिलना सुनिश्चित हो। योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर हीलाहवाली या लापरवाही कत्तई न बरती जाए।आगे  योजनाओं में खराब प्रगति या किसी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर संबंधित की जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मनरेगा योजना में जॉब कार्ड से आधार सीडिंग में नौगढ़, चकिया व चंदौली के खण्ड विकास अधिकारियों को कार्य में तेजी लाते हुए पूर्ण करने के निर्देश दिए।
        समीक्षा के दौरान आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए जाने की प्रगति अपेक्षित नही पाई गई जिस पर छूटे पात्र व्यक्तियों का गोल्डन कार्ड तेजी से बनवाए जाने के निर्देश दिए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपने अपने प्रभारी चिकित्साधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए तेजी से गोल्डन कार्ड बनाए जाने की कारवाई सुनिश्चित करें।
 जिलाधिकारी ने बाल विकास पुष्टाहार अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि सैम-मैम बच्चों की स्वास्थ्य परीक्षण समय-समय पर चेक कराते रहे उनकी पूरी तरह स्वास्थ्य में बेहतर सुधार लाया जाय। कहा कि अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर संबंधित खंड विकास अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में नाले नालियों की व्यापक साफ सफाई वह जल जमाव का समुचित निस्तारण सुनिश्चित हो। ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत लक्ष्य के सापेक्ष स्वयं सहायता समूहों का गठन सुनिश्चित हो।
जिलाधिकारी ने एआर कॉपरेटिव को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद वितरण का सत्यापन कराएं। प्राथमिक विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन का समय से भुगतान सुनिश्चित किया जाए। निराश्रित गोवंश आश्रय स्थलों पर पशुओं की देखरेख चारा पानी के अलावा हरे चारे हेतु चारागाह भूमियों पर सूडान चरी बुआ दिया जाए।
         बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री अजीतेंद्र नारायण, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ वाई के राय, जिला विकास अधिकारी, पीडी डीआरडीए, उप निदेशक कृषि, अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अभियंता बंधी प्रखंड, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य, परियोजना अधिकारी डूडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास, जिला प्रोवेशन अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *