Monday, May 6, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

चंदौली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 80 लाख की अंग्रेजी शराब बरामद…….

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

चंदौली। सैयदराजा थाना पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान के दौरान 450 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसकी लागत लगभग 80 लाख बताई जा रही है । अभियुक्तो के खिलाफ पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाई की जा रही है।

बता दें कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ की गई कार्यवाई के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एवं सदर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में सैयदराजा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सैयदराजा पुलिस एवं सेल टैक्स सचल दलों तथा आबकारी पुलिस बल के द्वारा अभियान के दौरान सैयदराजा पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब सघन चेकिंग कराई जा रही थी।

चेकिंग के दौरान ट्रक सेल टैक्स यार्ड नौबतपुर के पास एनएच 2 पर पकड़ी गई ।जिसमें 450 अंग्रेजी शराब बरामद हुई जिसकी कुल मात्रा 4010 लीटर है । बरामद की गई शराब के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

इस संबंध में सैयदराजा थाना प्रभारी ने बताया कि बरामद की गई ट्रक के चालक राजेश पुत्र रामेश्वर ग्राम भोगीपुर तहसील गन्नौर जिला सोनीपत हरियाणा तथा वाहन मालिक के मोबाइल नंबर संख्या 9624164323 के धारक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्यवाई की जा रही है।

जिनके खिलाफ धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम तथा धारा 419, 420, 467, 468, 471 भारतीय दंड विधान के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। यह सभी माल सुपर डिस्टलिरीज प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ तथा ऑल एसेज डिस्टीलर्स एंड वटलर्स शिवालिक बेवरेजेज प्राइवेट लिमिटेड चंडीगढ़ के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।

इस कार्यवाई के दौरान टीम में सम्मिलित

सैयदराजा थाना प्रभारी शेष धर पांडेय, सेल टेक्स असिस्टेंट कमिश्नर अजय कुमार पांडेय, राज्य कर निरीक्षक विवेकमणि तिवारी, निरीक्षक संजय सिंह सैयदराजा आबकारी निरीक्षक शरद कुमार, आबकारी निरीक्षक उमेश द्विवेदी, आबकारी निरीक्षक जय प्रकाश पांडेय, उपनिरीक्षक जलालुद्दीन खान सैयदराजा तथा प्रधान आबकारी कांस्टेबल सुनील कनौजिया तथा कांस्टेबल मोहम्मद फरहान सम्मिलित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *