Sunday, April 28, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

डीएम के चश्मे के बाद अब दारोगा की कैप ले गया बंदर, यहां के इस मंदिर में रहें सावधान……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। वृंदावन में ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के गेट नंबर एक की चौखंडी पर रखी दारोगा की कैप को बंदर उड़ा ले गया। मंदिर की छत पर बंदर के हाथ दारोगा की कैप देख पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। श्रद्धालु बंदर के हाथ में दारोगा की की कैप देख फोटो और वीडियो बनाने लगे। लेकिन ड्यूटी पर तैनात दारोगा मौके पर नजर नही आ रहे थे।

ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर के आसपास बंदरों की तरह तरह की हरकतें अक्सर सामने आती हैं। भीड़ के बीच चश्मा उतारना तो आम बात हो गई है। लेकिन अन्य सामान भी बंदरों की नजर से बच नही सकता। रविवार को बंदर वृंदावन में निरीक्षण के दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल का चश्मा उतार ले गए थे। मंगलवार को दोपहर करीब 12 बजे मंदिर में तैनात दारोगा ने अपनी कैप उतारकर गेट नंबर एक के समीप बनी चौखंडी पर रख दी और इधर.उधर हो गए।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *