Friday, May 3, 2024
आगराउत्तर-प्रदेश

मंकीपॉक्स से सावधान! पालतू जानवरों से दूरी बनाए रखें, इस नंबर पर कॉल कर मांग सकते हैं मदद……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

आगरा। पालतू जानवरों से प्यार होता है। प्रेम बरकरार रखें लेकिन पूरी सावधानी संग। लापरवाही पर मंकीपॉक्स संक्रमण का खतरा है। स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर फिर एडवाइजरी जारी की है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंकीपाक्स जानवरों से होने या फैलने वाली बीमारी है। इसलिए फिलहाल बाहरी जानवरों से दूरी बनाकर रखना ही अच्छा रहेगा। जबकि पालतू पशुओं की बेहतर देखभाल की जरूरत है। उनका बाहर निकलना, दूसरे जानवरों के संपर्क में आना खतरनाक हो सकता है।

इसके अलावा पालतू जानवर अगर बीमार हैं तो उन्हें तत्काल डाक्टर के पास ले जाएं। अगर वे संक्रमित हो गए हैं तो खुद को उनसे दूर रखें। कारण कि मंकीपॉक्स शरीर से निकले तरल पदार्थों से फैलता है। अगर किसी व्यक्ति में ऐसे लक्षण दिखें तो जल्द सीएमओ कार्यालय से संपर्क किया जाए।

इन नंबरों पर मिलेगी मदद

विभाग ने दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। इन पर जानकारी या मदद के लिए फोन किया जा सकता है। सीएमओ कार्यालय के कंट्रोल रूम के नंबर 0562.2600412 या मोबाइल नंबर 9458569043 पर संपर्क किया जा सकता है। यह हेल्पलाइन 24 घंटों के लिए खोली गई है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *