Saturday, April 27, 2024
उत्तर-प्रदेशचंदौली

जब डीएम और सीएमओ ने खरीद कर किया नाश्ता……….काटा फीटा, मार्केट से मिलेगा सस्ता,, DM साहब बिना रसीद काटे ले लिया 270 रुपया

 

चकिया, चंदौली।। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
स्थानीय ब्लाक के ब्लाक मिशन प्रबंधक इकाई एनआरएलएम द्वारा जिला संयुक्त चिकित्सालय के परिसर में बन्धन प्रेरणा कैंटीन खोला गया। गुरुवार की सुबह दस बजे जिलाधिकारी संजीव सिंह ने फीटा काटकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिलाधिकारी व सीएमओ ने कैंटीन से खरीदकर नाश्ता किया।


शुभारंभ के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को सशक्त किया जा रहा हैं। आज महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। बन्धन कैंटीन से चिकित्सालय में आए मरीजों को शुद्ध व कम रेट पर समान मिलेगा।
आज महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा से लोहा मनवा रही हैं। आजिविका मिशन से महिलाएं आत्मनिर्भर होकर रही हैं।
इस दौरान जिलाधिकारी व सीएमओ ने शुभारंभ के दौरान कैंटीन से खरीद कर नाश्ता किया।

इस दौरान डीडीओ लक्ष्मण प्रसाद , सीएमओ वाईके बीडीओ रवींद्र यादव, सीएमएस सहित, एडीओ आईएसबी रामदरश, मैनेजर डिलशाद , समूह की अध्यक्ष मंजू सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी, समूह की महिलाएं मौजूद रहीं।
वहीं जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षक किया। इस दौरान महिला वार्ड, आपातकालीन चिकित्सा कक्ष, आपरेशन कक्ष का निरीक्षण किया। भर्ती मरीजों व उनके परिजनों के दवा वितरण व अन्य मिलने वाली सुविधाओं के बाबत जानकारी ली।


वहीं निरीक्षण के दौरान जब जिलाधिकारी वार्ड की तरफ जाने लगे तभी भीमपुर निवासी नैना के परिजन फर्मासिस्ट मनीष पर आरोप लगाया कि नैना का 19 जुलाई को हाथ का प्लास्टर बधवाया गया। जहां फार्मासिस्ट ने 270 रुपए ले लिए पर रसीद नहीं दिया। जिसपर जिलाधिकारी ने प्लास्टर रुम में जानकारी मामले की जानकारी देते हुए रजिस्टर चेक किया। जिसपर नाराजगी व्यक्त की।
इस दौरान सीएमएस, सीएमओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *