चकिया: छात्रों ने मारी बाजी,, SRVS व डालिम्स समबीम के छात्रों ने किया जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन अमित, अभिवन व आन्या ने बढ़ाया मान
इंटर में अमित कुमार तो हाईस्कूल में आन्या सिंघल ने मारी बाजी
जनपद सहित क्षेत्र का नाम किया रोशन
01 अमित कुमार, 02 रोली मौर्या, 03 पंचदेव, 04 आन्या सिंह
डालिम्स समबीम व एसआरभीएस के छात्रों ने किया धमाल

चकिया, चंदौली। पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क
सीबीएसई द्वारा जारी किए आकड़ों के अनुसार, इस बार सेकेंड्री की परीक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर 94.04 फीसदी छात्र छात्राओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है। साथ ही इस बार छात्राएं छात्रों से आगे हैं। कक्षा 10 व कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही छात्र चहक उठें।

स्थानीय विकास खंड अंतर्गत सिकंदरपुर एसआरबीएस के कक्षा 12 के तीन छात्राओं ने टाप किया। जिसमें अमित कुमार मौर्या 92.8 प्रतिशत, रोली मौर्या 92 प्रतिशत, पंचदेव 91 प्रतिशत अंक हासिल कर कालेज सहित जनपद का नाम रोशन किया।
वहीं कालेज के प्रबंध निदेशक श्याम जी सिंह ने छात्राओं का हौसला आफजाई करते हुए कहा कि आप लोग और कड़ी मेहनत करें। जिससे जनपद ही नहीं बल्कि देश में अपना नाम रोशन करें। इस दौरान शिक्षक मौजूद रहें। वहीं डालिम्स सनवीम के छात्राओं ने भी कक्षा 10 में टाप किया। अभिनव मौर्या 92.8 प्रतिशत, शुभम श्रीवास्तव 92 प्रतिशत, मुस्कान 91 प्रतिशत, भाविया श्रीवास्तव 90.4 प्रतिशत, अरमान खां 90.2 प्रतिशत अंक हासिल किया।

वहीं विजयपुरवां गांव स्थित डालिम्स सनवीम के प्रबंध निदेशक डा. विवेक प्रताप सिंह ने कहा कि छात्रा-छात्राओं के जीवन में शिक्षा बेहद जरुरी है। इसी शिक्षा से हमारे होनहार युवा आगे जाकर देश का सेवा करते हैं। और देश में नाम रोशन करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा ही जीवन का असली आधार है जो इसे अपना सही तरीके से अपना लिया उसे कोई ताकत आगे बढने से नहीं रोक सकती।
वहीं एसआरबीएस में कक्षा 10 कुल 9 छात्र छात्राओं ने टाप किया। आन्या सिंघल 93.20, शिवानी पटेल 92.80, समृद्धि मौर्या 92.40, अनिवेश जायसवाल 91.80, विदूसी सिंह 91.80, रुद्राक्षी गुप्ता 91.60, प्रज्ञा श्रीवास्तव 91.20, अंजली मौर्या 90.40, श्रृष्टि पांडेय 90.40 प्रतिशत अंक हासिल किया।