Monday, April 29, 2024
उत्तर-प्रदेशलखनऊ

क्रास वोटिंगः अखिलेश की मुश्किलें और बढ़ाएंगे शिवपाल यादव, बोले. सपा एमएलए पर मेरी चिट्ठी का असर हुआ……

पूर्वांचल पोस्ट न्यूज नेटवर्क

यूपी में विपक्षी दलों की एकता की कोशिशों में लगे अखिलेश यादव को लगातार झटके पर झटके लग रहे हैं। सबसे बड़ी परेशानी का सामना उन्हें घर के अंदर से ही करना पड़ रहा है। लाख कोशिशों के बाद भी राष्ट्रपति के चुनाव में कई सपाइयों ने क्रास वोटिंग करते हुए द्रौपदी मुर्मु को वोट दे दिया है। इस क्रास वोटिंग को अखिलेश के चाचा शिवपाल ने अपनी चिट्ठी का असर बताया है।

शिवपाल ने कहा कि मेरी चिट्ठी के कारण ही सच्चे समाजवादियों ने द्रौपदी मुर्मु को वोट दिया है। मुलायम सिंह यादव को लेकर यशवंत सिन्हा के पुराने बयान को लेकर शिवपाल ने सपा विधायकों को चिट्ठी लिखकर उन्हें वोट नहीं देने की अपील की थी। शिवपाल ने द्रौपदी मुर्मु के राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए कहा कि समय लेकर उनसे मिलने भी जाऊंगा। एक तरफ शिवपाल यादव तो दूसरी तरफ ओपी राजभर के रुख से लगता है कि अखिलेश की मुश्किलें अभी और बढ़ने वाली हैं।

सात सपा विधायकों ने की क्रास वोटिंग

शुरुआत में माना जा रहा था कि राजग प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मु को भाजपा गठबंधन के 273 विधायकों का वोट मिलने के साथ ही विपक्ष के ओपी राजभर की पार्टी सुभासपा बसपा और शिवपाल का वोट मिलेगा। यशवंत सिन्हा के लिए सपा गठबंधन के 125 सहित कांग्रेस के दो मिलाकर 127 विधायकों के वोट मिल सकेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *